इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज, पोप, रूट और बशीर ने किया धमाकेदार प्रदर्शन - ENG VS WI
ENG vs WI : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. तीसरे टेस्ट को जीत इंग्लैंड के पास मौका होगा कि वो सीरीज 3-0 से अपने नाम कर सके. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. अब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 जुलाई से खेला जाने वाला है. इस मैच को जीतकर इंग्लैंड सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इंग्लैंड की ओर से दूसरे मैच की दूसरी पारी में जो रूट ने 122 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
इस मैच में इंग्लैंड ने एक बार फिर बैजबॉल का जलवा कायम रखा और अपने घर में वेस्टइंडीज को धूल चटा दी. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओली पोप (121) और दूसरी पारी में जो रूट (122) ने शतक लगाए. इसके अलावा क्रिस बोक्स ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए तो वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 5 विकेट अपने नाम किए.
मैच का पूरा हाल इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में ओली पोप के 121 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 416 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 457 रन बनाए और इंग्लैंड पर 41 रनों की बढ़त बनाई. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जो रूट के शतक के चलते दूसरी पारी में 425 रन बनाए. इसके साथ ही वेस्टइंडीज को इंग्लैंड पर जीत के लिए 385 का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 143 रनों पर आउट हो गई और इंग्लैंड ने 241 रनों से मैच जीत लिया था.
शिवनारायण चंद्रपॉल से आगे निकले जो रूट इस मैच में 122 रनों की पारी खेलने के बाद जो रूट टेस्ट क्रिकेट में दुनिया भर के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिव नारायण चंद्रपॉल ने 164 मैचों में 51.37 की औसत के साथ 11867 रन बनाए हैं. जबकि जो रूट के नाम 142 मैचों 49.87 की औसत के साथ 11869 रन बनाए हैं. अब वो दुनिया के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज