दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एलोर्डा कप 2024: निकहत जरीन ने की धमाकेदार जीत से शुरुआत, मीनाक्षी और अनामिका ने भी बिखेरा जलवा - Boxing - BOXING

Nikhat Zareen ने कमाल का खेल देखते हुए एलोर्डा कप में शानदार जीत के साथ अपनी शुरुआत की है. उनके अलावा भारत की अन्य मुक्केबाजों ने भी अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की है. पढ़िए पूरी खबर...

निकहत जरीन
भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन (ians photos)

By IANS

Published : May 13, 2024, 9:22 PM IST

अस्ताना (कजाकिस्तान) : भारत की मौजूदा विश्‍व चैंपियन निकहत जरीन अपने धमाकेदार खेल के लिए जानी जाती हैं. जरीन ने एक बार फिर अपने नाम का लोहा मनवाया है. उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से अपने विरोधी को पस्त कर दिया है. उनके बेहतरीन खेल के चलते उन्हें एक शानदार मुकाबले में जीत हासिल हुई. दरअसल निकहत जरीन एलोर्डा कप 2024 में भाग ले रही हैं, जहां जरीन ने (52 किग्रा) ने सोमवार को एलोर्डा कप 2024 के शुरुआती दिन कजाकिस्तान की राखिम्बेर्डी झानसाया के खिलाफ 5-0 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. उन्होंने अपने पहले ही मैच में बेहतरीन जीत हासिल की है.

इन महिला मुक्केबाजों ने भी हासिल की जीत
इसके साथ ही भारत की एक ओर महिला मुक्केबाज मीनाक्षी (48 किग्रा) ने भी कजाकिस्तान की गैसीमोवा रोक्साना पर 4-1 से जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई. उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अगले दौरा में अपनी दावेदारी पक्की कर ली है. इसके विपरीत अनामिका भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 50 किग्रा वर्ग के मुकाबले के पहले दौर में रेफरी स्टॉप्स द कॉन्टेस्ट (आरएससी) की जीत के साथ झुमाबायेवा अरैलीम को हराया. इस बीच इश्मीत सिंह (75 किग्रा) और सोनिया (54 किग्रा) क्रमशः कजाकिस्तान के अर्मानुली आर्मत और चीन के चांग युआन के खिलाफ 0-5 से हारकर बाहर हो गए. ये भारत के लिए इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन निराशाजनक खबर रही.

इन पुरुष मुक्केबाजों से होगी जीत की उम्मीद
भारत के पुरुष मुक्केबाजों की बात करे तो, छह बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा), संजय (80 किग्रा) और गौरव चौहान (92+) तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों के साथ मंगलवार को एक्शन में होंगे. उनके पास मौका होगा कि वो मंगलवार को धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत के साथ आगाज कर सकें. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 21 सदस्यीय टीम भेजी है, जिसमें कजाकिस्तान, चीन, भारत, जापान और उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें :थाईलैंड ओपन की मंगलवार से होगी शुरुआत, सात्विक-चिराग पर होगी सभी की नजरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details