देहरादून (धीरज सजवाण): उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स चल रहे हैं. बुधवार पांच फरवरी को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में आर्चरी कंपाउंड मिक्स टीम मैच खेल गया, जिसमें दिल्ली टीम के अमन सैनी ने गोल्ड मेडल जीता है. अमन सैनी की एक फरवरी को मुंबई में शादी हुई थी. शादी के अगले दिन यानी दो फरवरी को वो उत्तराखंड आ गए थे, जहां उन्होंने 38वें नेशनल गेम्स में प्रतिभाग किया था.
अमन सैनी के हाथों पर लगी शादी की मेहंदी उनके खेल के प्रति समर्पण और जज्बे को बयां कर रही थी. इन्हीं मेंहदी लगे हाथों से अमन सैनी ने गोल्ड मेडल जीता हैं. आर्चर अमन सैनी ने कई इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. एशियन गेम्स में अमन सैनी ने भारत के लिए कई पदक जीते हैं. इस मौके पर अमन सैनी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातजीत की.
अमन सैनी ने बताया कि पारिवारिक रिश्तों के साथ-साथ खेल भी उनके लिए उतना ही मायने रखता है. अमन ने बताया कि एक फरवरी को उनकी शादी थी और दो फरवरी से उनके उत्तराखंड के देहरादून में मैच होने थे. एक फरवरी को वह अपने शादी के मुख्य कार्यक्रम स्थल से ही देहरादून के लिए रवाना हो गए थे.
पत्नी थी गुस्सा: अमन सैनी बताते है कि उनके इस फैसले से उनकी पत्नी नाराज थी. इसीलिए उनकी अपनी पत्नी से बात भी नहीं हो पाई. हालांकि अब वो इस गोल्ड मेडल को अपना पत्नी को देंगे. उन्हें उम्मीद है कि गोल्ड मेडल से उनकी पत्नी की नाराजगी दूर होगी और वो धर्मपत्नी के गुस्से के प्रकोप से बच जाएंगे.