दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DC vs RR : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया, कुलदीप यादव ने पलटी बाजी - IPL 2024 - IPL 2024

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव मैच अपडेट्स
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 6:47 PM IST

Updated : May 8, 2024, 12:35 AM IST

00:18 May 08

DC vs RR : कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत के हीरो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव ने अपनी टीम को सही समय पर सफलता दिलाई और उसकी जीत सुनिश्चित की. कुलदीप यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

00:15 May 08

DC vs RR : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने होम ग्राउन्ड पर रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने राजस्थान को 222 रन का विशाल टारगेट दिया. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई. राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 86 रन बनाए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर आ गई है. दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी भी पक्की कर ली है.

22:56 May 07

DC vs RR Live Updates : संजू सैमसन 86 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन को 86 रन के निजी स्कोर पर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया. होप ने बाउंड्री पर एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर सैमसन की पारी का अंत किया. 16 ओवर की समाप्ति तक राजस्थान ने 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं. राजस्थान को अब जीत के लिए 24 गेंद में 52 रन चाहिए.

22:24 May 07

DC vs RR Live Updates : संजू सैमसन ने जड़ा शानदार अर्धशतक

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंद का सामना करते हुए आईपीएल के मौजूदा सीजन का अपना 5वां अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में सैमसन अब तक 5 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं.

22:23 May 07

DC vs RR Live Updates : रियान पराग 27 रन बनाकर लौटे पवेलियन

दिल्ली कैपिटल्स के इंपैक्ट प्लेयर तेज गेंदबाज रसिख दार सलाम ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग को 27 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (103/3)

22:20 May 07

DC vs RR Live Updates : 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (93/2)

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 222 रन के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन (47) और रियान पराग (20) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. राजस्थान को अब जीत के लिए 60 गेंद में 129 रनों की दरकार है.

22:02 May 07

DC vs RR Live Updates : छठे ओवर में राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने छठे ओवर की 5वीं गेंद पर जोस बटलर (19) को क्लीन बोल्ड कर दिया. राजस्थान ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. राजस्थान को अब मैच जीतने के लिए 84 गेंद में 155 रन चाहिए.

21:29 May 07

DC vs RR Live Updates : राजस्थान रॉयल्स को पहले ओवर में लगा झटका

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल (4) को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराकर राजस्थान को शुरुआती झटका दिया. 1 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (7/1)

21:19 May 07

DC vs RR Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 222 का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 221 का स्कोर बनाया है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरेल ने सर्वाधिक 68 रन बनाए. जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने भी 20 गेंद में तूफानी अर्धशतक बनाया. आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 41 रन की पारी खेली और दिल्ली का स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए.

20:37 May 07

DC vs RR Live Updates : युजवेंद्र चहल के टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे

राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को 15 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (151/5)

20:34 May 07

DC vs RR Live Updates : अभिषेक पोरेल 65 रन बनाकर लौटे पवेलियन

राजस्थान के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक पोरेल को 65 रन के निजी स्कोर पर संदीप शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (146/4)

20:22 May 07

DC vs RR Live Updates : अभिषेक पोरेल ने जड़ा मेडन आईपीएल अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 28 गेंद का सामना करते हुए आईपीएल का अपना मेडन अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में पोरेल अब तक 5 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

20:19 May 07

DC vs RR Live Updates : 10वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगा तीसरा झटका

राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल को 15 रन के निजी स्कोर पर रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया. 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (115/3)

19:58 May 07

DC vs RR Live Updates : छठे ओवर में शाई होप हुए रन आउट

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का छठा ओवर कराने आए राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल ने सीधा शॉट मारा और गेंद संदीप के हाथ को छूते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर विकेट से टकरा गई. और शाई होप (1) रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. 6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (78/2)

19:54 May 07

DC vs RR Live Updates : अश्विन ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क को किया आउट

राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क को 50 रन के निजी स्कोर पर डोनोवन फरेरा के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (68/1)

19:51 May 07

DC vs RR Live Updates : जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने मात्र 19 गेंद का सामना करते हुए आईपीएल का अपना चौथा अर्धशतक जड़ा. इस पारी में वो अब तक 7 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं. फ्रेजर-मैकगर्क ने आवेश खान के 1 ओवर में 28 रन जड़े और छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

19:36 May 07

DC vs RR Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. राजस्थान रॉयल्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने फेंका. 1 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (6/0)

19:10 May 07

DC vs RR Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नईब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
इंपैक्ट प्लेयर्स :रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, ललित यादव, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र

19:10 May 07

DC vs RR Live Updates : राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट प्लेयर्स :जोस बटलर, कुलदीप सेन, टॉम कोहलर-कैडमोर, तनुश कोटियन, कुणाल सिंह राठौड़

19:00 May 07

DC vs RR Live Updates : राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

18:28 May 07

DC vs RR IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 56वां मैच खेला जा रहा है. 10 मैचों में 8 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं, 11 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठे नंबर पर बनी हुई है. प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी दावेदारी को पुख्ता करने के लिए दोनों टीमें आज के मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी. दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स को 15 मैचों में जीत मिली है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है क्योंकि दिल्ली के स्टेडियम में इस सीजन रनों की खूब बारिश हो रही है.

Last Updated : May 8, 2024, 12:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details