विशाखापत्तनम:आईपीएल 2024 का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनके इस फैसले को केकेआर के अनुभवी प्लेयर सुनील नरेन ने सही साबित किया. इस मैच में नरेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए डीसी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और केकेआर के स्कोर बोर्ड को बुलेट ट्रेन की तरह तेजी से आगे बढ़ाया.
DC vs KKR: सुनील नरेन ने खेली विस्फोटक पारी, विशाखापत्तनम में की चौकों-छक्कों की बरसात - Sunil Narine
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुनील नरेन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगाया है. उनकी धमाकेदार पारी के चलते केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेल दिया है.
Published : Apr 3, 2024, 8:57 PM IST
सुनील नरेन ने 21 गेंदों में ठोका अर्धशतक
इस मैच में सुनील नरेन ने मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने केकेआर की पारी के चौथे ओवर में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जमकर पिटाई की और उनके इस ओवर में 3 छक्के और 2 चौके लगाते हुए मात्र 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. नरेन ने इस अर्धशतकीय पारी में 21 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए.
इस मैच में सुनील नरेन ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 7 छ्क्कों की मदद से 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में नरेन केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 3 मैच में अब तक 134 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी आया है.
ये खबर भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: घावरी ने मयंक यादव को बताया 'लंबी रेस का घोड़ा', टी20 विश्व कप खेलने की कही बात |