दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत और इंग्लैंड के इन मौजूदा बल्लेबाजों ने टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन - Joe Root

हैदराबाद के राजवी गांधी स्टेडियम में 25 जनवरी से इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच होगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले जान लें कि इन दोनों टीमों के मौजूदा कौन से प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा रन एक दूसरे के खिलाफ बनाए हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड
India vs England

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 11:14 AM IST

नई दिल्ली: भारत क्रिकेट टीम और और इंग्लैंड के बीच राइवलरी काफी पुरानी है. टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों टीमों के लिए अगल-अलग समय पर काफी ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने बल्ले से रनों का अंबार लगाया है. लेकिन आज हम आपको हैदराबाद में 25 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों में मौजूद ऐसे खिलाड़ियों के बारे बताने वाले हैं जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

1 - जो रूट: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मौजूद खिलाड़ियों में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने इंग्लैंड की ओर से भारत के खिलाफ 25 मैचों की 45 पारियों में 9 शतक और 10 अर्धशतक के साथ 2526 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 63.15 और स्ट्राइक रेट 55.86 रहा है.

2 - विराट कोहली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा भारतीय टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी है. इन दोनों टीमों के बीच हुई अब तक की टेस्ट सीरीज में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट के बाद दूसरे मौजूद बल्लेबाज हैं. उन्होंने 28 मैचों की 50 पारियों में 5 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1991 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.36 और स्ट्राइक रेट 52.06 का रहा है.

3 - जॉनी बेयरस्टो: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे मौजूदा बल्लेबाज हैं. बेयरस्टो ने 18 मैचों की 32 पारियों में 2 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1023 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 34.01 और स्ट्राइक 56.58 रहा है.

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मौजूदा भारतीय बल्लेबाज
भारत की मौजूदा टीम में से विराट कोहली के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन रविंचंद्रन अश्विन, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बनाया हैं. अश्विन ने 19 मैचों की 31 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 970 रन बनाए हैं. तो वहीं केएल राहुल ने 12 मैचों की 22 पारियों में 3 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 847 रन बनाए हैं. इसके अलावा जडेजा ने 16 मैचों की 27 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 799 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :मोहम्मद शमी की चोट पर आई बड़ी अपडेट, इंग्लैंड सीरीज से पूरी तरह कट सकता है पत्ता
Last Updated : Feb 25, 2024, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details