दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया, रुतुराज गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी - CSK vs RR - CSK VS RR

CSK vs RR IPL 2024 LIVE
सीएसके बनाम राजस्थान आईपीएल 2024 लाइव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 2:45 PM IST

Updated : May 12, 2024, 7:38 PM IST

19:03 May 12

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हाराया

आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हारा दिया है. इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए. सीएसके ने 142 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में 10 गेंद बाकी रहते हुए 145 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के के साथ 47 रनों की पारी खेली. पराग के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 24, जोस बटलर ने 21 और ध्रुव जुरेल ने 28 रन बनाए. सीएसके की ओर से सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, तुषार देशपांड़े ने भी दो गेंदों पर लगातार 2 विकेट चटकाए.

सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बनाए. उन्होंने 41 गेंदों में 1 चौके और 2 छ्क्कों के साथ 42 रनों की नाबाद पारी खेली. रुतुराज के अलावा रचिन रविंद्र ने 27, डेरिल मिशेन ने 22, शिवम दुबे ने 18 और समीर रिजवी ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली. राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 2, चहल और नांद्र बर्गर ने 1-1 विकेट हासिल किया.

18:57 May 12

CSK vs RR Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स को 18 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 13 रन

आरआर से मिले 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 129 रन बना लिए हैं. अब सीएसके को जीत के लिए 18 गेंदों में केवल 13 रनों की जरूरत है.

18:48 May 12

CSK vs RR Live Updates: जडेजा हुए रन आउट

सीएसके को 16वें ओवर की पाचंवी गेंद पर पांचवा झटका लगा. दरअसल उन्हें फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के चलते आउट दिया गया. जडेजा रन लेने के लिए दौड़ रहे थे. तभी संजू ने विकेट पर थ्रो किया. ऐसे में गेंद सीधा जाकर जडेजा के लगी. जडेजा ने दोड़ते हुए अपनी जगह बदली और विकेट की सामने दौड़ने लगे. जबकि संजू का थ्रो सीधा विकेट में जा रहा था, जिसे जडेजा ने अपनी बॉडी से रोक दिया. ऐसे में संजू ने उनके आउट होने की अपील की और तीसरे अंपायर ने काफी जांचने के बाद जडेजा को रन आउट करार दे दिया. रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हो गए.

18:36 May 12

CSK vs RR Live Updates: शिवम दुबे हुए आउट

सीएसके को चौथा झटका शिवम दुबे (18) के रूप में लगा. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर (107/4)

18:25 May 12

CSK vs RR Live Updates: मोईन अली लौटे पवेलियन

नांद्रे बर्गर ने मोईन अली (10) को बाउंड्री लाइन पर आवेश खान के हाथों कैच आउट कराया. इसके साथ ही चेन्नई ने अपने 3 विकेट खो दिए हैं. 11.5 ओवर में सीएसके का स्कोर (86/3)

18:08 May 12

CSK vs RR Live Updates: डेरिल मिशेल हुए आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका डेरिल मिशेल के रूप में लगा. उन्हें युजवेंद्र चहल ने उन्हें 22 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. सीएसके ने 8 ओवर में 67 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.

17:56 May 12

CSK vs RR Live Updates: सीएसके ने 6 ओवर में बनाए 56 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान से मिले 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. सीएसके के लिए रचिन रविंद्र ने 27 रनों की पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन ने सीएसके को पहला झटका दिया. यहां से अगर सीएसके बिना विकेट खोए तेजी से रन बनाते हैं तो आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं.

17:47 May 12

CSK vs RR Live Updates: रचिन रविंद्र लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका रचिन रविंद्र के रूप में लगा. वो 27 रन के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने.

17:38 May 12

CSK vs RR Live Updates: सीएसके ने 3 ओवर में बनाए 28 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 ओवर में बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर रचिन रविंद्र 24 और रुतुराज गायकवाड़ 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

17:28 May 12

CSK vs RR Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज शुरू

राजस्थान रॉयल्स से मिले 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र आए. आरआर की ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला. इस ओवर में सीएसके ने 4 रन बनाए.

17:13 May 12

CSK vs RR Live Updates: राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 141 रन, सिमरजीत सिंह ने हासिल किए 3 विकेट

आईपीएल 2024 के 61वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए हैं. इस मैच में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के के साथ 47 रनों की पारी खेली. पराग के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 24, जोस बटलर ने 21 और ध्रुव जुरेल ने 28 रन बनाए. सीएसके की ओर से सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, तुषार देशपांड़े ने भी दो गेंदों पर लगातार 2 विकेट चटकाए. अब सीएसके को इस मैच को जीतने के लिए 142 रनों की जरूरत है.

17:05 May 12

CSK vs RR Live Updates: राजस्थान ने 20वें ओवर में 2 विकेट खोकर बनाए 10 रन

राजस्थान को 20वें ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल 28 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने. इस ओवर की दूसरी गेंद पर तुषार देशपांडे ने शुभम दुबे को शिवम दुबे के हाथों शून्य के स्कोर पर कैच आउट कराया. तुषार की हैट्रिक बॉल पर रविचंद्रन अश्विन ने सिंगल लिया और हैट्रिक लेने से उन्हें रोक दिया. इस ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग ने 2 रन दौड़कर लिए. पांचवी गेंद पर पराग ने शानदार छक्का लगाया. तुषार ने छठी और अंतिम गेंद पर कुल 1 रन दिया. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट कोकर 141 रन बनाए.

16:52 May 12

CSK vs RR Live Updates: राजस्थान ने 17 ओवर में बनाए 113 रन

रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने मिलकर 17 ओवर में 3 विकेट के नुकासन पर 113 रन बना लिए हैं. पराग 33 और ध्रव 16 रन बनाकर खेल रहे हैं

16:39 May 12

CSK vs RR Live Updates: संजू सैमसन लौटे पवेलियन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 15 रन बनाकर सिमरजीत सिंह की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हो गए. 14.2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर (91/3)

16:11 May 12

CSK vs RR Live Updates: जोस बटलर हुए आउट

राजस्थान को 9वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर (21) के रूप में दूसरा झटका लगा. उन्हें सिमरजीत सिंह ने तुषार देशपांडे के हाथों कैच आउट कराया. 8.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर (49/2)

16:02 May 12

CSK vs RR Live Updates: राजस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका

राजस्थान रॉयल्स को 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा. जायसवाल 24 रन के निजी स्कोर पर सिमरजीत सिंह की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हो गए.

15:57 May 12

CSK vs RR Live Updates: राजस्थान रॉयल्स ने पावर प्ले में बनाए 42 रन

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल 24 और जोस बटलर 18 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सीएसके गेंदबाज राजस्थान की कोई विकेट तो हासिल नहीं कर पाए लेकिन बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने का भी मौका नहीं दिया है. इस मैच में बटलर ने अपने बतौर ओपनर 3000 रन पूरे कर लिए हैं.

15:46 May 12

CSK vs RR Live Updates: राजस्थान ने 4 ओवर में बनाए 27 रन

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने मिलकर 4 ओवर में बिना विकेट खोए 27 रन नबा लिए हैं.

15:24 May 12

CSK vs RR Live Updates: राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी हुई शुरू

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत करने के लिए आए, सीएसके के लिए पहला ओवर तुषार देशपांडे ने डाला. इस ओवर में 3 रन आए.

15:03 May 12

CSK vs RR Live Updates: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट प्लेयर्स -रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, केशव महाराज.

15:03 May 12

CSK vs RR Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना.

इम्पैक्ट प्लेयर्स -अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, मुकेश चौधरी.

15:00 May 12

CSK vs RR Live Updates: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, सीएसके करेगी पहले गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है. सीएसके ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने मिचेल सेंटनर की जगह महेश तीक्षाना को प्लेइंग-11 में शामिल किया है. इसके साथ ही राजस्थान की टीम में ध्रुव जुरेल की वपासी हुई है.

14:32 May 12

CSK vs RR Live Updates: मैदान पर पहुंची दोनों टीमें

इस मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम मैदान पर पहुंच गई है.

14:26 May 12

CSK vs RR IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

चेन्नई: आईपीएल 2024 का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान की कप्तान संजू सैमसन और चेन्नई की कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में खेला जा रहा है. ये मैच चेन्नई के लिए करो या मरो वाला मैच होने वाला है. इस मैच को हारने के बाद चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बिल्कुल कम हो जाएंगे जबकि राजस्थान इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी. राजस्थान और चेन्नई के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 15 और राजस्थान ने 13 मुकाबलो में जीत हासिल की है.

Last Updated : May 12, 2024, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details