नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से हर दिन कोई न कोई चौंकाने वाली घटना सामने आती रहती है. हाल ही में एक क्रिकेट मैच बहुत जल्दी समाप्त होने के कारण चर्चा में है. एक टीम ने पांच ओवर तक बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम को जीत के लिए 21 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने महज 9 गेंद में मैच जीत लिया. मैच का फैसला पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ.
5 ओवर का खेला गया मैच भारत के पड़ोसी देश नेपाल में इस समय प्रधानमंत्री कप महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जा रहा है, जहां सुदूर पश्चिमी प्रांत महिला और करनाली प्रांत महिला क्रिकेट टीमों के बीच मैच केवल पांच ओवर का खेला गया. खराब मौसम के बाद यह निर्णय लिया गया कि दोनों टीमें केवल पांच ओवर का मैच खेलेंगी. यह मैच नेपाल के फापला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. करनाली महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 5 ओवर में 7 विकेट खोकर 20 रन बनाए. वह अपना स्कोर बचा नहीं सके और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
सुदूर महिला टीम ने 9 गेंदों में मैच जीता इस मैच में सुदूर महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला सही साबित हुआ. पहले गेंदबाजी करते हुए सुदूर ने करनाली को पांच ओवर में केवल 20 रन ही बनाने दिए. करनाली ने 5 ओवर में 7 विकेट खो दिए और सिर्फ एक चौका लगाया. इसमें 7 में से 4 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके. करनाली की पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 8 रन था, जो श्रुति ने बनाया. रामा बुधाथोकी ने 6 रन बनाए. अंजू गुरुंग दो रन बनाकर आउट हो गईं. सभी चार बल्लेबाज सोविका शाही, दीक्षा पुरी, गौरी बोहरा और बीना थापा अपना खाता भी नहीं खोल सकीं. इनमें से दो बल्लेबाज दीक्षा और बीना पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं.
कविता और आशिका की जोड़ी ने की अच्छी गेंदबाजी इस मैच में कविता कुंवर और आशिका महारा ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. कबिता ने 2 ओवर में 1 मेडन सहित सिर्फ 1 रन देकर दो विकेट लिए. आशिका ने दो ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए. रितु कनौजिया ने एक विकेट लिया. गेंदबाजी के बाद कविता ने बल्लेबाजी भी की और 6 गेंदों पर 14 रन बनाए और मनीषा बोहरा ने 5 रनों का योगदान दिया. इसके साथ ही मेहमान टीम ने 21 रन का लक्ष्य 9 गेंदों (1.3 ओवर) में हासिल कर लिया और 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.