नई दिल्ली:इंडियन क्रिकेट में कई ऐसे क्रिकेटर पैदा हुए, जिन्होंने भारत के लिए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. इन सभी क्रिकेटर्स में अपने दमदार खेल के दम पर विरोधियों के पसीने छुड़ाए. लेकिन कई क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने मैदान पर तो विरोधियों को बहुत रुलाया लेकिन प्यार की पिच पर वो क्लीन बोल्ड हो गए. प्यार में पड़कर भी उनका भला नहीं हुआ और उनका नाम विवादों में जुड़ गया. तो आज हम आपको भारत के ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने विवादित लव अफेयर्स के चलते सुर्खियों में रहे हैं.
इन भारतीय क्रिकेटर्स के विवादित लव अफेयर्स ने मचाया बवाल, जानिए तलाक के बाद किसके साथ बिता रहे लाइफ ? - Love Affairs of Cricketers - LOVE AFFAIRS OF CRICKETERS
Controversial love affairs of Indian cricketers: भारत के 7 ऐसे क्रिेकटर हैं, जिनके लव अफेयर्स ने एक समय पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही बताएंगे कि अब वो दूसरी शादी कर किसके साथ लाइफ बिता रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..
![इन भारतीय क्रिकेटर्स के विवादित लव अफेयर्स ने मचाया बवाल, जानिए तलाक के बाद किसके साथ बिता रहे लाइफ ? - Love Affairs of Cricketers Indian Cricket team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-08-2024/1200-675-22294764-thumbnail-16x9-a.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम (ANI PHOTO)
Published : Aug 25, 2024, 10:04 PM IST
|Updated : Aug 25, 2024, 10:52 PM IST
भारतीय क्रिकेटर्स के विवादित लव अफेयर्स
- मोहम्मद अजहरुद्दीन : भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की लव लाइव विवादों से घिरी रही है. उन्होंने दो शादिया की लेकिन उनकी दोनों शादियां नहीं चल पाई. क्रिकेटर की पहली शादी नौरीन से हुई, जिनसे उनके 2 बच्चे थे. इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिलजानी के साथ उनके अफेयर के चर्चे हुए जोरों-शोरों से हुए. उन्होंने 1996 में अभिनेत्री संग शादी रचा ली और पहली पत्नी को छोड़ दिया. बता दें कि संगीता अजहरुद्दीन से पहले सलमान खान से शादी करने वाली थीं. क्रिकेटर का करियर फिक्सिंग के चलते समाप्त हो गया.
- दिनेश कार्तिक : भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपने ही दोस्त से धोखा मिला. उनकी लव लाइफ काफी ज्यादा विवादों से घिरी रही है. कार्तिक की पहली पत्नी निकिता का अफेयर भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय के साथ हो गया, जो दिनेश कार्तिक के दोस्त थे. इसके बाद कार्तिक और नितिका अलग हो गए और दिनेश कार्तिक ने इंडिया का स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के साथ दूसरी शादी कर ली.
- मोहम्मद शमी : भारत के स्टार पेसर मोहम्मद शमी की लव लाइव विवादों के साथ-साथ काफी परेशानियों से भी घिरी हुई है. शमी ने कोलकाता की मॉडल और एक्ट्रेस हसीन जहां से 2014 में शादी की थी. इसके बाद हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, बलात्कार और दूसरी औरतों के साथ संबंध रखने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया. साल 2015 में शमी पिता बने लेकिन अब वो अपनी बीबी से अलग हो चुके हैं. इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ा था. अब शमी का नाम कभी सामिया मिर्जा और कभी अन्य अभिनेत्री के साथ जोड़ा जाता है.
- विनोद कांबली: भारत के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली की लव लाइफ पर भी विवादों का साया रहा है. कांबली की शादी 1998 में नोएला लुईस के साथ हुई थी. इसके बाद उनका अफेयर मॉडल एंड्रिया हेविट से हो गया. उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया और इसके बाद उन्होंने हेविट से दूसरी शादी कर ली. आज वो काफी परेशानी में अपना जीवन गुजरा रहे हैं.
- सौरव गांगुली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट और बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज सौरव गांगुली की लव लाइफ भी विवादों से घिरी रही है. गांगुली ने 1997 में डोना से परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली. इसके बाद खबरें आईं कि सौरव बॉलीवुड और साउथ अभिनेत्री नगमा के साथ रिलेशनशिप में आ गए. इसके बाद पत्नि डोना उनसे तलाक लेना चाहती थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सौरव की पत्नी ने इन दोनों ने अफेयर्स की खबरों को अफवाह बताकर सारा मामला खत्म कर दिया.
- जवागल श्रीनाथ : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की लव लाइफ भी विवादित रही है. उन्होंने साल 1999 में ज्योत्सना के साथ शादी की थी. इसके बाद उनको माधवी पतरावली नाम की एक पत्रकार से प्यार हो गया और उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. इसके बाद 2008 में उन्होंने माधवी के साथ दूसरी शादी कर ली. आज कल वो एक मैच रैफरी के तौर मैदान पर नजर आते हैं.
- हार्दिक पाड्या : भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की लव लाइफ भी काफी ज्यादा विवादित रही है. उनका हाल ही में अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से तलाक हो चुका है. अब हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ रहा है. हार्दिक पांड्या का एक बेटा भी है.
Last Updated : Aug 25, 2024, 10:52 PM IST