दुबई :भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट हासिल कर यह बड़ा मुकाम अपने नाम किया है.
कुलदीप यादव ने रचा इतिहास कुलदीप यादव ने भारत के लिए 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो भारत के लिए 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पांचवें स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने सलमान आगा (19), शाहीन अफरीदी (0) और नसीम शाह (14) को अपना शिकार बनाया.
कुलदीप ने पूरे किए 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट हासिल करने के साथ ही कुलदीप यादव ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलकर अपने 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए हैं. कुलदीप ने टेस्ट क्रिकेट में 56, वनडे क्रिकेट में 177 और टी20 क्रिकेट में 69 विकेट हासिल किए हैं.
भारतीय स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट
अनिल कुंबले - 956
रविचंद्रन अश्विन - 765
हरभजन सिंह - 711
रवींद्र जडेजा - 604
कुलदीप यादव - 302
रवि शास्त्री - 280
भारत-पाकिस्तान मैच का अब तक का हाल भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 241 रन बनाए. भारतीय टीम अब तक 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 70 रन बना चुकी है. भारत के लिए शुभमन गिल 35 और विराट कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 20 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने थे.