हैदराबाद : पाकिस्तान अगले साल 2025 में चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी करेगा. इसके लिए पीसीबी पूरी जोरों शोरों से तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान में क्रिकेट के ग्राउंड को अपग्रेड करने से लेकर अपनी टीम को इसके लिए तैयार तक हर मोर्चे पर जमकर तैयारी कर रहा है. लेकिन, भरतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं ये कन्फर्म नहीं है.
पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुलाने की हर संभव कोशिश कर रहा है. लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं लेकिन भारत के अलावा अभी तक किसी भी टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार नहीं किया है.
वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए भारत सरकार की इजाजत को सशर्त कर दिया है. इस संबंध में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी से लेकर पीसीबी तक भारतीय टीम को अपने देश बुलाने के लिए अलग-अलग तरह के पैंतरे अपना रहा है.
पीसीबी ने कहा था, बातचीत कर रहे हैं
पीसीबी ने हाल ही में कहा था कि उसकी बीसीसीआई से लगातार बात चीत हो रही है. पीसीबी समय-समय पर कह रहा है कि पाकिस्तान हाईब्रिड मोडल पर बिल्कुल विचार नहीं कर रहा है और पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी इस तरह के बयान दे रहे हैं कि भारत का पाकिस्तान आना लगभग कन्फर्म है.
बयानों से अनावश्यक दबाव की कोशिश
हाल के दिनों में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान मोईन खान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी बात कही है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोइन खान ने क्रिकेट पाकिस्तान नाम के एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया को आईसीसी के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करना चाहिए और अगर वे इसका उल्लंघन करते हैं, तो भविष्य में पाकिस्तान को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए भारत में किसी भी प्रतियोगिता में भाग लें.