दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पाकिस्तान की कंगाली होगी दूर, भारत के इंकार से होगा भयंकर नुकसान - Pakistan Champions Trophy 2025

Pakistan Economy to Host ICC Events : पाकिस्तान 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला है. इस मेजबानी से पाकिस्तानी की इकोनमी में भारी फायदा देखने को मिल सरता है . इतना ही नहीं भारत के इंकार से नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

CHAMPION TROPHY 2025
पाकिस्तान क्रिकेट ग्राउंड (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 17, 2024, 9:24 PM IST

नई दिल्ली :आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. पाकिस्तान में इसको लेकर काफी उत्साह तो है ही बल्कि तैयारियों ने भी जोर पकड़ा हुआ है. पाकिस्तान इसके लिए अपने यहां स्टेडियम के रिनोवेशन से लेकर मूलभूत आवश्यक्ताओं को पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है.

आईसीसी ने इस मेजबानी के लिए बजट को भी हरी झंड़ी दे दी है. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए पाकिस्तान को लाइट और जनरेटर किराए पर लेने पड़ रहे हैं क्योंकि नए लगाने के लिए काफी खर्च आएगा और वह बजट से बाहर हो सकता है. हालांकि, भारत का पाकिस्तान जाना अभी कन्फर्म नहीं है क्योंकि भारत इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मोडल पर किसी दूसरी जगह ले जाना चाहता है.

पाकिस्तान को इस आयोजन की मेजबानी से काफी फायदा होने वाला है क्योंकि किसी भी आईसीसी इवेंट की मेजबानी वाले देश को इकोनमी में भारी फायदा देखने को मिला है. पाकिस्तान में जब 9 देशों की टीमें आएंगी तो जाहिर हैं वहां के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पाकिस्तान जाएंगे.

पर्यटकों से होगी जबरदस्त कमाई
एक्सपर्ट की मानें तो इस मेजबानी से पाकिस्तान में पर्यटकों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिल सकता है. एक टीम के कईं मैच होंगे ऐसे में कोई भी फैंस अपने देश को छोड़कर सिर्फ एक मैच के लिए पाकिस्तान का सफर नहीं करेगा. उसके लिए प्रशंसक कईं दिन का प्लान करके आएंगे और उनको वहां रहना होगा.

पाकिस्तान में इस आयोजन से करीब 9 देशों के फैंस पाकिस्तान में जाएंगे और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए वहां से हर प्रकार खरीदारी करेंगे जो कि पाकिस्तान की इकोनमी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभागा. इतना ही नहीं, पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा का भंडार भी बढ़ेगा. ऐसे में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से इकोनमी में काफी फायदा हो सकता है.

भारत के एक निर्णय से हो सकता है बड़ा नुकसान
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान जाना अभी कन्फर्म नहीं है लेकिन, अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो पाकिस्तान को हाईब्रिड मोडल पर मैच कराने पड़ सकते हैं ऐसे में भारतीय फैंस पाकिस्तान नहीं जा पाएंगे और उसको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. भारत और पाकिस्तान की सीमा लगी हुई है ऐसे में भारतीय फैंस को हजारों की तादाद में वहां पहुंचने की संभावना है.

लेकिन अगर पाकिस्तान में भारत ने अपने मैच न खेले और किसी दूसरे अन्य स्थल पर मैच खेले गए तो भारतीय फैंस पाकिस्तान न जाकर किसी दूसरे स्थल का दौरा करेंगे. इतना ही नहीं पाकिस्तान को हाईब्रिड मोडल के लिए अतिरिक्त बजट का उपयोग भी करना पड़ सकता है.

मेजबानी से किस देश को कितना हुआ फायदा
भारत ( वनडे विश्व कप 2023)
वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारl ने की थी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी एक नई आर्थिक रिपोर्ट से पता चलता है कि ICC पुरुष विश्व कप 2023 ने भारत की अर्थव्यवस्था पर $1.39 बिलियन (11,637 करोड़ भारतीय रुपये) का अविश्वसनीय आर्थिक लाभ उत्पन्न किया है.

मेजबान शहरों में पर्यटन ने मैचों में भाग लेने वाले घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की महत्वपूर्ण आमद के कारण आवास, यात्रा, परिवहन और भोजन और पेय पदार्थों से $861.4 मिलियन का पर्याप्त राजस्व उत्पन्न किया.

ऑस्ट्रेलिया (टी20 विश्व कप 2022)
पिछले नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का राजस्व को 9% बढ़ाकर $427m हो गया था.

इंग्लैंड (वनडे विश्व कप 2019)
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार, 2019 क्रिकेट विश्व कप ने यूनाइटेड किंगडम को 350 मिलियन से अधिक UK£ का आर्थिक बढ़ावा दिया.

दक्षिण अफ्रीका (वनडे विश्व कप 203)
दक्षिण अफ्रीका में 2003 क्रिकेट विश्व कप के आयोजकों को लगभग 300 मिलियन रैंड ($35.5 मिलियन) मिले.

ब्रिटेन (वनडे विश्व कप 1999)
ब्रिटेन में 1999 विश्व कप, लगभग 13 मिलियन पाउंड (उस समय लगभग 21 मिलियन डॉलर) का था.

क्या भारतीय फैंस को पाकिस्तान जाने की अनुमति मिलेगी
अभी तक यह तो कन्फर्म नहीं है कि पाकिस्तान भारतीय फैंस को पाकिस्तान में मैच देखने लिए वीजा जारी करेगा या नहीं, लेकिन 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तानी फैंस को भारत के लिए सुरक्षा कारणों से वीजा जारी नहीं किए थे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सिर्फ आधिकारिक लोग ही भारत पहुंच पाए थे. ऐसे में देखना होगा पाकिस्तान वीजा देता है या नहीं.

जब भारतीय फैंस पहुंचे थे पाकिस्तान
1984-85- जब भारतीय टीम पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान गई थी, तो हजारों भारतीय प्रशंसकों को लाहौर जाने के लिए वीजा दिया गया था. गांगुली की अगुआई में भारतीय टीम 19 साल बाद पाकिस्तान की यात्रा पर गई थी और कथित तौर पर पाकिस्तान में भारत का खेल देखने के लिए प्रशंसकों को लगभग 20,000 वीजा दिए गए थे.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीन सकते हैं जय शाह! ये हैं नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details