देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों की 20 किलोमीटर वॉक रेस प्रतियोगिता में सबसे तेज प्रदर्शन करते हुए सर्विन सेबस्टियन (सर्विसेज) ने गुरमीत सिंह के 2011 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1 घंटा 21 मिनट 23 सेकंड में रेस पूरी कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा सूरज पंवार (उत्तराखंड), अमनजोत सिंह (पंजाब), परमजीत सिंह (सर्विसेज), राम बाबू (उत्तर प्रदेश) और मुकेश निठारवाल (राजस्थान) ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
14 साल बाद बना नया रिकॉर्ड
- सर्विन सेबस्टियन (सर्विसेज) 1 घंटा 21 मिनट 23 सेकंड में रेस पूरी कर नया रिकॉर्ड बनाया है.
- सूरज पंवार (उत्तराखंड) ने 1 घंटा 21मिनट 34 सेकेंड में रेस पूरी की है.
- अमनजोत सिंह (पंजाब) ने 1 घंटा 21 मिनट 42 सेकेंड में रेस पूरी की है.
- परमजीत सिंह (सर्विसेज) ने 1 घंटा 22 मिनट 2 सेकेंड में रेस पूरी की है.
- राम बाबू (उत्तर प्रदेश) ने 1 घंटा 22 मिनट 26 सेकेंड में रेस पूरी की है.
- मुकेश निठारवाल (राजस्थान) ने 1 घंटा 22 मिनट 52 सेकेंड में रेस पूरी की है.