उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / sports

इंडियन हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल की जीतते ही ललित के घर मना जश्न, माता-पिता बोले-एतना खुशी हौ जाउने का काऊनो सीमा नाहीं - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

पेरिस ओलंपिक में इंडियन हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल की जीतते ही वाराणसी में ललित उपाध्याय के घर जश्न मनाया गया. इस दौरान माता-पिता और करीबियों ने एक दूसरे को बधाई दी.

जीत का जश्न मनाते ललित उपाध्याय के परिजन.
जीत का जश्न मनाते ललित उपाध्याय के परिजन. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 9:08 PM IST

वाराणसी में ललित उपाध्याय के घर मना जश्न. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी:पेरिस ओलंपिक में भारत की हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रांज मेडल हासिल कर लिया है. भारत के मैच जीतते ही खिलाड़ी ललित उपाध्याय के घर जश्न मनाया गया. वाराणसी स्थित ललित के घर के बाहर आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गईं. वहीं, बेटे के शानदार प्रदर्शन भारत की जीत पर ललित उपाध्या के माता पिता भावुक हो गए. मां ने कहा कि एतना खुशी हौ जाउने का काऊनो सीमा नाहीं, एसे ज्यादा का कही'. उन्होंने (स्पेन) भी बेहतरीन प्रयास किए लेकिन भारत ने मैच जीत लिया.

ललित उपाध्याय इंडियन हॉकी टीम में पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. हॉकी टीम के प्रदर्शन की वजह से उनके परिवार में बेहद खुशी का माहौल है. ललित के पिता सतीश उपाध्याय और माता रीता उपाध्याय पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. पिता सतीश का कहना है कि आज मैच बहुत कांटे का था. हम लोगों की सांस अटकी हुई थी. स्पेन ने भी बहुत जबरदस्त खेल खेला. लेकिन भारतीय हॉकी टीम ने एक बार भी मैच को हाथ से जाने नहीं दिया और जबरदस्त तरीके से अपनी पकड़ बनाए रखी. इसके बाद हमें ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद जो हमने कर रखी थी वह पूरी होती दिखाई दी.

सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह बड़ा मौका है और हम सभी इस मौके पर बेहद खुश हैं और जश्न मना रहे हैं. रीता उपाध्याय का कहना है कि वह बेहद खुश हैं और अपने बेटे का स्वागत बनारस आने के बाद तरह-तरह के पकवान और उसकी फेवरेट खीर बनाकर करेंगी. उनके दोस्त भी उनके स्वागत की तैयारी अपने स्तर पर करेंगे और एयरपोर्ट से ही उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. फिलहाल ललित के पूरे परिवार ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर आतिशबाजी करके आज जीत का जश्न मनाया है. हर हर महादेव के जय घोष के साथ आसपास के लोगों ने और परिवार जनों ने एक दूसरे के गले लगा कर इस खुशी को सेलिब्रेट किया है.

ललित उपाध्याय के घर के बाहर आतिशबाजी कर मनाई गई खुशी. (Photo Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें-हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय का दूसरी बार ओलंपिक टीम में चयन, डिप्टी एसपी पद पर हैं तैनात, अब तक दाग चुके हैं 100 से ज्यादा गोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details