नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट ने बुधवार को मुंबई में वार्षिक CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स का आयोजन किया, जहां भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 'मेंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और पूर्व कप्तान विराट कोहली को 'मेंस वनडे बैटर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से नवाजा गया. हालांकि, इस फंक्शन के दौरान दिल श्रेयस अय्यर ने जीत लिया.
अय्यर-रोहित के ब्रोमांस का वीडियो वायरल
इस कार्यक्रम के दौरान का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक दिल को छू लेने वाला इशारा करते हुए नजर आए. वीडियो में, अय्यर, जो पहले से ही बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, रोहित के आते ही अपनी कुर्सी से उठे और कप्तान को अपनी सीट ऑफर करते हुए दिखे. अय्यर के ऐसे जेस्चर को देखकर रोहित मुस्कुराए और अपनी सीट पर बैठ गए, जबकि अय्यर उनके सामने वाली कुर्सी पर बैठ गए.