देहरादून: उत्तराखंड में 15 नवंबर से 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए कैंप की शुरुआत हो गई है. 16 नवंबर यानी आज से उत्तराखंड में IOA की GTCC का तीन दिवसीय दौरा है, जो उत्तराखंड की तैयारी पर अपनी फाइनल मुहर लगाएगी.
नेशनल गेम्स के कैंप की शुरुआत: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड में प्रस्तावित 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए लगने वाले कैंप की शुरुआत हो गई है. शुक्रवार 15 नवंबर को 3 गेम्स के कैंप लगे. विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि 28 जनवरी से उत्तराखंड में प्रस्तावित 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड खेल विभाग ने अवस्थापना विकास को लेकर तैयारी करीब पूरी कर ली है. 15 नवंबर से खेल और खिलाड़ियों की तैयारी को लेकर कैंप की शुरुआत हो गई है. विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने बताया कि 15 नवंबर को चार कैंप शुरू हुए हैं. इनमें रुद्रपुर में वॉलीबॉल और हैंडबॉल, हल्द्वानी में फुटबॉल और देहरादून में रग्बी का कैंप शुरू हो गया है.
उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के कैंप शुरू (VIDEO- ETV Bharat) कैंप के आवास और भोजन के नए रेट होंगे जारी:खेल विभाग द्वारा नेशनल गेम्स के लिए लगाए जा रहे कैंप में कई दिनों की देरी के बावजूद भी जिस तरह से खेल संघ को उम्मीद थी कि कैंप लगाने के लिए जो दर तय की जाएगी वह बढ़ी हुई होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुराने रेट पर ही कैंप का नोटिफिकेशन जारी किया गया. इसके बाद कई खेल फेडरेशन ने कैंप लगाने के लिए खासतौर से अकोमोडेशन और फूड को लेकर नए रेट जारी होने तक कैंप न लगाने की रणनीति बनाई है. हालांकि खेल विभाग का कहना है कि जल्द ही विभाग द्वारा नेशनल गेम्स के कैंप में अकोमोडेशन और फूड को लेकर नए रेट जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीद है कि आगामी 20 नवंबर के बाद ज्यादातर खेलों के कैंप नियमित तरीके से शुरू हो जाएंगे.
IOA की GTCC परखेगी उत्तराखंड की तैयारी:आपको बता दें कि 16 नवंबर यानी आज से इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) उत्तराखंड में तीन दिवसीय दौरे पर आ रही है. इसमें वह आगामी नेशनल गेम्स के जितने भी वेन्यू हैं, वहां पर जाकर तैयारियों का जायजा लेगी. 16 और 17 नवंबर को स्थलीय निरीक्षण के बाद 18 नवंबर को आगामी नेशनल गेम्स की तमाम तैयारियां को लेकर GTCC उत्तराखंड खेल विभाग और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के साथ बैठक करेगी. उत्तराखंड आगामी नेशनल गेम्स की तैयारी को लेकर कितने पानी में खड़ा है, इसको लेकर GTCC अपनी रिपोर्ट भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन को भी देगी.
ये भी पढ़ें: