नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से अक्सर अटपटी खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन आज हम आपको क्रिकेट के मैदान के बाहर की एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में जानकर आप एकदम हैरान रह जाएंगे. यह घटना काफी क्रिकेट फैंस को दंग कर देगी. तो आइए पूरा मामला जानते हैं.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग से पर लगे भ्रष्टाचार और फिक्सिंग के आरोप इस पूरे मामले की जड़े बांग्लादेश प्रीमियर लीग से जुड़ी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लीग पर भ्रष्टाचार और फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं. इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टूर्नामेंट की दरबार राजशाही टीम के खिलाड़ियों को सैलरी नहीं मिल पा रही है. रिपोट्स में इस बात की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक उच्च अधिकारी ने की है.
क्रिकेट खिलाड़ियों के किट बैग (IANS Photo)
ड्राइवर ने बस में लॉक किए खिलाड़ियों के किट बैग यह मामला अब खिलाड़ियों से ऊपर उठकर बस ड्राइवर तक पहुंच गया है. दरअसल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को जो बस ड्राइवर ले जाता था, उसे भी उसकी सैलरी काफी समय से नहीं मिली है, जिससे तंग आकर उसने गुस्से में खिलाड़ियों के किट बैग को बस में ही बंद कर दिया.
बता दें कि क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह बस ड्राइवर दरबार राजशाही टीम का था, जिसे सैलरी नहीं मिली थी. उसने खिलाड़ियों के किट बैग के साथ उनके कुछ अन्य सामान को भी बस में बंद कर दिया. टूर्नामेंट में दरबार राजशाही टीम का सफर खत्म हो गया है लेकिन सामना ना मिलने के चलते खिलाड़ी घर नहीं जा पा रहे हैं, जिन खिलाड़ियों का सामना ड्राइवर ने बस में बंद किया है उनमें देश के अलावा विदेश के भी खिलाड़ी शामिल हैं.
यहां तक कि ड्राइवर ने साफ कर दिया है कि अगर उसे उसकी सैलरी नहीं दी जाएगी तो वह खिलाड़ियों के किट बैग और सामान वापस नहीं करेगा. इस मामले के सामने आने से पूरा क्रिकेट जगत हैरान हो गया है क्योंकि ऐसे मामले कम ही दिखाई देते हैं, जहां पर खिलाड़ियों के किट बैग पर कोई ड्राइवर कब्जा कर ले.