दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

19 वर्षीय कोंस्टास ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा तूफानी अर्धशतक, बुमराह की जमकर धुनाई कर मचाई सनसनी - BOXING DAY TEST

ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर पिटाई करते हुए गर्दा उड़ा दिया है.

Sam Konstas vs Jasprit Bumrah
सैम कोंस्टास और जसप्रीत बुमराह (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 26, 2024, 6:58 AM IST

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास का तूफान आया है. अपने डेब्यू टेस्ट में ही कोंस्टास ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कोंस्टास ने तूफानी अर्धशतक जड़ा है और दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर पिटाई करते हुए सभी को चौंका दिया है.

सैम कोंस्टास ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट में महज 52 गेंद में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने शुरुआत से ही भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाया और चौके-छक्कों की बरसात करते हुए दाएं हाथ के गेंदबाज की लाइन लेंथ ही बिगाड़ दी.

बुमराह ने 4,483 गेंद बाद खाया छक्का
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 7वें ओवर कराने आए जसप्रीत बुमराह को उन्होंने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बटोरे. इसमें सबसे खास रिवर्स स्विप पर थर्ड मैन के ऊपर से लगाया गया छक्का रहा. जिसके साथ ही 19 वर्षीय कोंस्टास टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 4,483 गेंदों पर छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. 2021 के बाद से दुनिया का कोई भी बल्लेबाज बुमराह को टेस्ट में छक्का नहीं मार पाया था.

बुमराह के ओवर में कूटे 18 रन
कोंस्टास यहीं नहीं रुके और 11वें ओवर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 18 रन कूट दिए. इस ओवर में उन्होंने बुमराह को 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस युवा बल्लेबाज की ऐसे धमाकेदार प्रदर्शन ने एमसीजी पर मौजूद 90 हजार दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने कोंस्टास को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनकी इस शानदार पारी का अंत किया. कोंस्टास ने 65 गेंदों में 6 चौके और 2 छ्क्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी कर इस फैसले को सही साबित कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

भारत की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details