नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों की शानदार जीत जीत दर्ज की. यह जीत भारतीय टीम के लिए काफी अहम है क्योंकि इस दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया की पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहली हार के बाद भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की. कप्तान के तौर पर पहली टेस्ट जीत दर्ज करने के बाद बुमराह ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं है, हमें उनकी जरूरत है.
बुमराह ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की
बुमराह ने यह भी कहा कि, वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. यह उनका चौथा या पांचवां ऑस्ट्रेलिया का दौरा है. इसलिए वह अपने क्रिकेट को किसी और से कहीं ज्यादा बेहतर जानते हैं. वह मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार थे.
बुमराह ने कहा, उन्होंने लंबे समय तक कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी की है, लेकिन हर मैच में हर समय ऐसा करना मुश्किल है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि पहले दिन 150 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम निराश नहीं हुई और सभी ने कमबैक करने के लिए और बेहतर खेलने पर फोकस किया।