देहरादून: उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में बॉलीवुड का तड़का लगा. ओपनिंग सेरेमनी में बी प्राक, सोनू सूद और मनोज तिवारी जैसी बड़ी हस्तियां पहुंची. इस दौरान ईटीवी भारत ने भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम को लेकर खुलकर बात की.
यूपीएल ओपनिंग सेरेमनी में मनोज तिवारी ने लगाये चार चांद (ETV BHARAT) ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भोजपुरी सिंगर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा वह दुबई से सीधा इस कार्यक्रम के लिए देहरादून पहुंचे हैं. उन्होंने काह उत्तराखंड के लिए आज का दिन बेहद खास है. उन्होंने कहा ये बेहद खुशी की बात है कि उत्तराखंड जैसे राज्य में राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट देखने को मिल रहा है. मनोज तिवारी ने कहा क्रिकेट एजेंसियों और सरकारों की आपसी सामंजस्य से क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा सकता है. उत्तराखंड में आज से शुरू हो रहा उत्तराखंड प्रीमियम लीग इसका एक बड़ा उदाहरण है.
सीएम धामी समेत बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोनू सूद रहे मौजूद:मैच शुरू होने से पहले ग्राउंड में मुख्य अतिथि के तौर पर पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ, पूर्व खेल मंत्री अरविंद पांडे के अलावा अन्य राजनीति से जुड़े लोग मौजूद रहे. बॉलीवुड से आए सेलिब्रिटी की बात की जाए तो मशहूर एक्टर सोनू सूद और भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी भी इस मौके पर मौजूद रहे.
पढ़ें-UPL में ग्लैमर के साथ सिनेमा का तड़का, उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का रंगारंग आगाज, हरिद्वार ने जीता पहला टॉस - UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024
पढे़ं-देहरादून में शुरू हुआ उत्तराखंड प्रीमियर लीग, सीएम धामी ने किया शुभारंभ, बी प्राक ने दी दमदार परफॉर्मेंस - Uttarakhand Premier League 2024