दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय खिलाडियों की बल्ले बल्ले, BCCI ने की पैसों की बरसात

BCCI ने खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि का ऐलान किया है. टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट मैच की फीस को स्लेब वाइज बढ़ाने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर....

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Sports Team

Published : Mar 9, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 6:28 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने टेस्ट मैच की फीस बढ़ाने का ऐलान किया है. बीसीसीआई ने न सिर्फ मैच की फीस में बढ़ोतरी की है बल्कि, तीन गुणा तक बढ़ोतरी की है. लेकिन यह बढ़ोतरी हर खिलाड़ी के लिए नहीं हुई है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने फीस बढ़ोतरी की स्लैब जारी की है. और इसको उन्होंने प्रोत्साहन राशी योजना का नाम दिया है.

जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि मुझे वरिष्ठ पुरुषों के लिए 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसका उद्देश्य हमारे सम्मानित खिलाड़ियों को वित्तीय विकास और स्थिरता प्रदान करना है. उन्होंने लिखा कि 2022-23 सीजन से शुरू होकर, 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' एक अतिरिक्त इनाम संरचना के रूप में काम करेगी. यह टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच फीस के ऊपर प्रोत्साहन के रूप में मिलेगी.

बीसीसीआई सचिव जय शाह के द्वारा जारी स्लेब के अनुसार सीजन के 75 प्रतिशत मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 45 लाख रूपये मिलेंगे. वहीं 50 से 74 प्रतिशत मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रूपये मिलेंगे. बता दें कि यह फीस बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से अलग मिलेगी. इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी कि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इंसेटिव राशी का ऐलान कर सकती है. जो कि भारत ने धर्मशाला टेस्ट के तुरंत बाद ऐलान कर दिया है. फिलहाल भारतीय क्रिकेटरों की टेस्ट फीस 15 लाख रूपये प्रति मैच है.

बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हरा दिया है. इंग्लैंड हैदराबाद में खेला गया पहला मैच ही जीत पाई थी उसके बाद भारत ने सभी मैच में जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें : 'बैजबॉल की बत्ती गुल...', वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड की हार पर लिए मजे
Last Updated : Mar 9, 2024, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details