राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी के दो मैचों के लिए राजस्थान टीम में भरतपुर के कार्तिक शर्मा का चयन - RANJI TROPHY

रणजी ट्रॉफी में भरतपुर के कार्तिक शर्मा का चयन. राजस्थान का अगला मैच 23 से 26 जनवरी तक जयपुर में खेला जाएगा.

Ranji Trophy
राजस्थान टीम में कार्तिक शर्मा का चयन (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 3:07 PM IST

भरतपुर: जिले के 18 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह बना ली है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के शेष दो मैचों के लिए राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में कार्तिक का चयन हुआ है. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने जानकारी दी कि राजस्थान का अगला मैच 23 से 26 जनवरी तक जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ खेला जाएगा.

सचिव तिवारी ने बताया कि कार्तिक ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अब तक 1650 रन बनाए हैं. वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 500 रन बनाकर वह पूरे भारत में शीर्ष स्थान पर रहे, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए सबसे अधिक 445 रन बनाए. इसके अलावा, वह अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) का हिस्सा रहे हैं.

पढ़ें :टीम इंडिया के ये 3 सितारे रणजी ट्रॉफी में भरेंगे हुंकार, डोमेस्टिक क्रिकेट में सालों बाद करेंगे वापसी - INDIAN PLAYERS IN RANJI TROPHY

कार्तिक राजस्थान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही वर्ष में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, अंडर-19 टेस्ट और वनडे में हिस्सा लिया. उनके चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय में मिठाई बांटी गईं और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर खुशी जताई.

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, चयनकर्ता नरेश खत्री, संजीव चीनिया सहित कई पदाधिकारी, साथी खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे. सभी ने कार्तिक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details