नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही नया कोच मिल सकता है. इस बात का खुलासा खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने किया है. खबरों की माने तो बीसीसीआई जल्दी ही टीम इंडिया के नए हेड कोच के पद के लिए विज्ञापन जारी करने वाली है. इस विज्ञापन में नए कोच के पद की वैकेंसी को लेकर जानकारी देने के साथ-साथ इस पद के लिए क्या-क्या रिक्वायरमेंट हैं इस बारे में भी बताया जाएगा. इसके साथ ही बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कोच भी रख सकती है.
टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया कोच
जय शाह ने बताया कि राहुल द्रविड़ का बतौर कोच टीम इंडिया में कार्यकाल केवल जून तक के लिए हैं. ऐसे में अगर वो दोबारा टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन करना चाहें तो कर सकते हैं. वो आवेदन करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं. सामने आ रहीं रिपोर्ट्स के अनुसार नए कोच की नियुक्ति लंबे समय के लिए होगी. इस कोच के शुरुआती कार्यकाल का समय 3 साल होगा. ये कोच विदेशी भी हो सकता है.