नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसम्बर से शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से 2 दिन पहले भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं.
BCCI ने शमी को 'अनफिट' माना
34 वर्षीय गेंदबाज शमी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने 'अनफिट' माना है, इसलिए वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे.
BCCI ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा, 'मौजूदा मेडिकल मूल्यांकन के आधार पर, BCCI की मेडिकल टीम ने निर्धारित किया है कि उनके (शमी) घुटने को गेंदबाजी के लिए नियंत्रित रूप से अधिक समय की आवश्यकता है. नतीजतन, उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए फिट नहीं माना गया है'.
एड़ी की समस्या से उबरे शमी
इसमें बताया गया है कि, 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ उनकी दाहिनी एड़ी की सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी और रिहैब पर काम कर रही है. शमी एड़ी की इस समस्या से पूरी तरह से उबर चुके हैं.