नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 29 सितंबर को बेंगलुरु में होगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार सुबह सभी राज्य संघों को बहुप्रतीक्षित एजीएम के लिए नोटिस और एजेंडा भेजा. हालांकि, एजेंडे में सचिव के चुनाव का जिक्र नहीं है. जय शाह, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में चुना गया है, को अपना पद छोड़ना होगा.
सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई नए सचिव को चुनने के लिए विशेष आम बैठक आयोजित कर सकता है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार, जय शाह की जगह लेने के लिए कुछ नाम आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार और डीडीसीए प्रमुख रोहन जेटली हैं.
एजेंडे में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल में जनरल बॉडी के दो प्रतिनिधियों का चुनाव और उन्हें शामिल करना शामिल है. साथ ही, एजीएम के दौरान एक लोकपाल और नैतिकता अधिकारी की नियुक्ति भी एजेंडे में होगी.