नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग 2025 का 31वां मैच शनिवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया. इस मैच में कुल 446 रन बने. वहीं, इस मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, मैच के दौरान एक गेंदबाज की गेंद पर छक्का लगा और स्टैंड में बैठे एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि कैच लेने वाला यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि गेंदबाज का पिता था.
बेटे की गेंद पर लगाया छक्का, पिता ने लपका कैच यह मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज लियाम हास्केट का डेब्यू मैच था. वह अपने पहले मैच में एक विकेट लेने में सफल रहे. इस मैच में लियाम हास्केट ने 3 ओवर फेंके और 14.33 की इकॉनमी से 43 रन दिए. इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी लिए थे. ब्रिसबेन के बल्लेबाजों ने लियाम हास्केट के स्पेल के दौरान 4 छक्के लगाए. इनमें से एक छक्का युवा बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने लगाया था. नाथन मैकस्वीनी ने लियाम हास्केट की गेंद को लेग साइड में मारा और गेंद आसानी से छक्के के लिए चली गई.
गेंदबाज की मां क्यों हुईं परेशान नाथन मैकस्वीनी द्वारा हिट की गई गेंद को लियाम हास्केट के पिता ने कैच किया, जो स्टैंड में बैठे थे. लेकिन वे बिल्कुल भी खुश नहीं दिख रहे थे. इस समय लियाम हास्केट की मां भी स्टैंड में मौजूद थीं, लेकिन वह भी इस विशेष क्षण में गुस्से में दिखीं. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि क्रिकेट के इतिहास में ऐसी अनोखी घटना शायद ही कभी देखने को मिली हो.
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीता मैच इस मैच की बात करें तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने यह मैच 56 रनों से जीत लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह इस लीग के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. इस बीच मैथ्यू शॉर्ट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 54 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे. लेकिन इस लक्ष्य के जवाब में ब्रिसबेन हीट 20 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट हो गई. डार्सी शॉर्ट ने मैच में सर्वाधिक 4 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई.