जंतर-मंतर पर धरना देने वाले बजरंग पुनिया को NADA ने किया निलंबित, जानिए बड़ी वजह - Bajrang Punia - BAJRANG PUNIA
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर राष्ट्रीय एंटी डोपिंग ऐजेंसी ने बड़ा एक्शन लिया है. पुनिया को ऐजेंसी ने अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने बड़ा एक्शन लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 मार्च को सोनीपत में आयोजित ट्रायल के दौरान उन्होंने सेंपल देने से इंकार कर दिया था. अब डोपिंग रोधी ऐजेंसी ने यूरीन का नमूना उपलब्ध कराने में विफल रहने के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.
यह पता चला है कि पुनिया अपना निलंबन हटाए जाने तक किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल में भाग लेने के लिए अयोग्य होंगे. बताया जा रहा है कि कई बार कॉल करने के बावजूद, बजरंग इस मामले पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे. जिनकी वजह से उन पर यह एक्शन लिया गया है. राष्ट्रीय डोपिंग ऐजेंसी ( नाडा) ने इस बारे में विश्व एंटी डोपिंग ऐजेंसी (WADA) को सूचित किया था. वाडा ने उनसे नोटिस भेजकर जवाब मांगने को कहा था.
इसके बाद नाड़ा ने पुनिया को टेस्टिंग में भाग न लेने पर जवाब देने के लिए नोटिस दिया जो 23 अप्रैल को जारी किया गया था.नाडा ने 7 मई तक उसका जवाब देने को कहा गया है. अब देखना यह है कि उनका क्या जवाब आता है और आगे उन पर से यह निलंबन हटाया जाता है या नहीं. अगर उन पर लगाया गया निलंबन वापस नहीं होता है तो पेरिस ओलंपिक के लिए उनको बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि वह फाइनल ट्रायल में भाग नहीं ले पाएंगे.
बता दें बजरंग पुनिया ने WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया था और उन्हें निलंबित करने की मांग की थी. उनके साथ साक्षी मलिक, विनेश फोगाट शामिल थे. यह मामला बहुत बढ़ गया था जब यह प्रदर्शन कईं दिनों तक चला था. हाल ही में लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी ने बृजभूषण सिंह के बेटे को टिकट दिया है जिसके बाद बजरंग पुनिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि 'बीजेपी अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानती है पर अपने लाखों कार्यकर्ताओं में से बृजभूषण के बेटे को टिकट दिया, यह देश का दुर्भाग्य है कि मेडल जीतने वाली बेटियां सड़कों पर घसीटी जाएंगी और उनका यौन शोषण करने वाले के बेटे को टिकट देकर सम्मानित किया जाएगा.