दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शूटिंग में भारत का डबल धमाल, अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज - Paris Paralympics 2024

Paris Paralympics 2024: भारतीय महिला पैरा शूटर अवनी लेखरा ने कमाल करते हुए पेरिस पैरालंपिक 2024 में शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया है. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

Avani Lekhara
अवनी लेखरा (AFP PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 30, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला पैरा शूटर अवनी लेखरा ने इतिहास रचते हुए पेरिस पैरालंपिक 2024 में शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया है. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इन दोनों ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

अवनी को गोल्ड और मोना को मिला ब्रॉन्ज
पेरिस पैरालिंपिक 2024 के दूसरे दिन अवनि लेखरा ने 249.7 अंक के साथ पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि मोना अग्रवाल ने 228.7 अंक हासिल के साथ इस स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस स्पर्धा में कोरिया की ली युनरी ने दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने 286.8 के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

अवनी का लगातार दूसरा गोल्ड मेडल
ये अवनी लेखरा का पैरालंपिक में दूसरा गोल्ड मेडल हैं, जबकि उनका तीसरा मेडल व्यक्तिगत मेडल जीत चुकी है. इससे पहले उन्होंने टोक्यों पैरालंपिक 2020 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने लगातार दो पैरालंपिक में भारत को दो गोल्ड मेंडल दिलाकर इतिहास रच दिया है, जबकि ये मोना अग्रवाल का पहला पैरालंपिक मेडल है.

अवनी ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय महिला
अवनी पैरालिंपिक में इतिहास रचते हुए दो गोल्ड मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला बनीं हैं. अवनी ने 2012 में कार दुर्घटना के बाद से ही व्हीलचेयर को अपना साथी बना लिया. उन्होंने अपने सहास और शक्ति के साथ 2015 में जयपुर शूटिंग रेंज में पहली बार खेला और कमाल दिखाया.

ये खबर भी पढ़ें :गूगल डूडल ने पेरिस पैरालंपिक में व्हीलचेयर बास्केटबॉल को किया सलाम
Last Updated : Aug 30, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details