दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी परेशानी, कप्तान पैट कमिंस समेत ये 6 स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर - CHAMPIONS TROPHY AUSTRALIA SQUAD

ICC वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे ये 6 मैच विनर्स खिलाड़ी Champions Trophy 2025 से बाहर हो गए हैं.

Josh Hazlewood, Pat Cummins and Mitchell Starc
जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 12, 2025, 1:24 PM IST

नई दिल्ली :आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक नहीं बल्कि कई बड़े झटके लगे हैं. 2 बार की चैंपियन कंगारु टीम के 6 बड़े खिलाड़ी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस भी आगामी आईसीसी मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीता था.

इन 6 स्टार खिलाड़ियों का टीम में शामिल न होना 2 बार की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है. ये सभी मैच विनर्स खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे है. इन सभी खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने से जाहिर तौर पर कंगारुओं की परेशानी बढ़ गई है.

1. पैट कमिंस बाहर, स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. नियमित कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी गौरमौजूदगी में दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया है. स्मिथ ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अपनी कप्तानी में टीम को 2-0 से जीत दिलाई है.

2. मिचेल स्टार्क ने नाम लिया वापस
ऑस्ट्रेलिया द्वारा कुछ दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित की गई प्रोविजनल टीम में मिचेल स्टार्क शामिल थे. लेकिन, हाल ही में घोषित हुई अंतिम टीम का वह हिस्सा नहीं है. बाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क निजी कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है.

3. चोटिल जोश हेजलवुड बाहर
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पिंडली की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. वह प्रोविजनल टीम में शामिल थे, क्योंकि चयनकर्ताओं को उम्मीद थी कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वह फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया.

4. मिशेल मार्श चोट के कारण बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर मिशेल मार्श पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. मार्श पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. मार्श ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती टीम का हिस्सा भी नहीं थे.

5. मार्कस स्टोइनिस ने लिया संन्यास
इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम मार्कस स्टोइनिस का ही है. ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार ऑलराउंडर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कुछ दिन पहले ही टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का हवाला देकर वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती टीम में शामिल थे लेकिन संन्यास लेने के बाद अब वह पीली जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

6. कैमरून ग्रीन की हुई सर्जरी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. वह अपनी इस सर्जरी से उबर रहे है. जिसके कारण वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम :-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा.
ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details