नई दिल्ली :आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक नहीं बल्कि कई बड़े झटके लगे हैं. 2 बार की चैंपियन कंगारु टीम के 6 बड़े खिलाड़ी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस भी आगामी आईसीसी मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीता था.
इन 6 स्टार खिलाड़ियों का टीम में शामिल न होना 2 बार की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है. ये सभी मैच विनर्स खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे है. इन सभी खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने से जाहिर तौर पर कंगारुओं की परेशानी बढ़ गई है.
1. पैट कमिंस बाहर, स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. नियमित कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी गौरमौजूदगी में दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया है. स्मिथ ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अपनी कप्तानी में टीम को 2-0 से जीत दिलाई है.
2. मिचेल स्टार्क ने नाम लिया वापस
ऑस्ट्रेलिया द्वारा कुछ दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित की गई प्रोविजनल टीम में मिचेल स्टार्क शामिल थे. लेकिन, हाल ही में घोषित हुई अंतिम टीम का वह हिस्सा नहीं है. बाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क निजी कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है.
3. चोटिल जोश हेजलवुड बाहर
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पिंडली की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. वह प्रोविजनल टीम में शामिल थे, क्योंकि चयनकर्ताओं को उम्मीद थी कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वह फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया.