उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होंगे राष्ट्रीय खेलों के खिलाड़ी, अधूरी तैयारियों के बीच कमेटियों का हुआ गठन - 38TH NATIONAL GAMES

खेल विभाग का प्रयास है कि राज्य में आने वाले खिलाड़ी और दूसरे लोगों को राष्ट्रीय खेलों के बहाने उत्तराखंड की भी झलक दिखलाई जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 2:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पहली बार 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी करने जा रहा है. 28 जनवरी को राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रीय खेल शुरू होने में अब बहुत कम का समय रह गया है, लेकिन अभीतक कई काम अधूर पड़े हैं. यही कारण है कि इन अधूरों पड़े कामों को पूरा करने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर दिया गया है. इस दौरान खिलाड़ियों से जुड़ी व्यवस्थाओं के साथ ही तमाम दूसरे कार्यक्रमों के आयोजन की भी तैयारी की जा रही है.

खेल विभाग का प्रयास है कि राज्य में आने वाले खिलाड़ी और दूसरे लोगों को राष्ट्रीय खेलों के बहाने उत्तराखंड की भी झलक दिखलाई जाए. उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर वैसे तो आयोजन से जुड़ी विभिन्न तैयारियों को पूरा किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान प्रदेश से बाहर के खिलाड़ियों और दूसरे मेहमानों को लेकर कुछ खास इंतजामों पर भी सरकार का फोकस है.

उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा: दरअसल, खेल विभाग दूसरे राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों और मेहमानों को उत्तराखंड से भी रूबरू कराने जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों में शिरकत करने के साथ ही यह खिलाड़ी उत्तराखंड के बारे में भी जान सकेंगे. इसके लिए आयोजन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंडी संस्कृति की छटा देखने को मिलेगी.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की तैयारियों की समीक्षा: इतना ही नहीं राष्ट्रीय खेलों के दौरान उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का भी उपयोग किया जाएगा. कोशिश है कि खान पान में स्थानीय उत्पादों को शामिल करवाकर राज्य के पौष्टिक भोजन का स्वाद मेहमानों को चखाया जाए. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर कई दौर की समीक्षा बैठक हो चुकी हैं. मुख्य सचिव ने स्पष्ट तौर पर यह निर्देश दिए हैं कि खेलों के आयोजन में होने वाले कार्यों को नियमों के अनुसार समय पर पूरा किया जाए. इस दौरान अधूरे कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ नियमों का पालन करते हुए पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

कमेटियों का गठन किया गया:दरअसल, अभी ऐसे कई कार्य हैं, जिनके लिए खेल निदेशालय के स्तर पर शासन से मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है. कुछ काम ऐसे भी हैं जो अंतिम चरण में हैं. लिहाजा सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कहा गया है. उधर दूसरी तरफ अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है. सभी कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए, अफसरों की जिम्मेदार भी तय की गई है. ऐसे अधिकारियों के सामने तय समय पर काम को पूरा करने की बड़ी चुनौती है.

उत्तराखंड विशेष सचिव खेल अमित सिन्हा ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेलों की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि उत्तराखंड में आने वाले खिलाड़ियों और मेहमानों को राष्ट्रीय खेलों के दौरान उत्तराखंड का स्वरूप देखने को मिलेगा. राज्य में राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने हैं. राष्ट्रीय खेल शुरू होने में दो हफ्ते से भी बहुत कम समय बचा हुआ है. बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस बड़े आयोजन के लिए राज्य में आ रहे हैं. लिहाजा किसी भी तरह की कोताही सरकार बरतने के मूड में नहीं है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details