नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर अपनी शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. अगरकर ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सामने एक रन बनाते ही ऐसा जश्न मनाया मानों उन्होंने शतक पूरा कर लिया है. आज हम आपको इसी दिलचस्प किस्से के बारे में बताने वाले हैं.
जब 1 रन बनाकर अगरकर ने मनाया शतक वाला जश्न
भारतीय टीम 1999 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी. उस समय अजीत अगरकर टीम का हिस्सा थे. अगरकर पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो जाते हैं. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में की दोनों परियों में शून्य पर आउट हो जाते हैं. तीसरे मैच में भी अगरकर दोनों पारियों में शून्य पर पवेलियन लौट जाते हैं. इसके एक साल बाद जब ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर आती है. तब भी अगरकर दोनों पारियों में शून्य पर आउट हो जाते हैं.