दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एआईयू ने भारतीय हैमर-थ्रोअर के.एम. रचना को स्टेरॉयड के इस्तेमाल के कारण 12 साल के लिए निलंबित किया - के एम रचना

भारतीय हैमर-थ्रोअर केएम रचना को एथलेटिक्स इंटीग्रीटी युनिट से बड़ा झटका लगा है. प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन की जांच में उनको पोजिटिव पाए जाने पर 12 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.....

doping
doping

By IANS

Published : Feb 14, 2024, 12:13 PM IST

लॉजेन : विश्‍व एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने स्टेरॉयड/प्रतिबंधित पदार्थों के कॉकटेल की सेवन की जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर भारत की के.एम रचना पर 12 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. 30 वर्षीय भारतीय हैमर थ्रोअर को एआईयू और भारत के राष्ट्रीय डोपिंग रोधी प्राधिकरण (एनएडीए) द्वारा किए गए परीक्षणों में प्रतिबंधित पदार्थों स्टैनोजोलोल, मेथेनडिएनोन, डीएचसीएमटी और क्लेनब्यूटेरोल की उपस्थिति के लिए दंडित किया गया है.

विश्‍व एथलेटिक्स के डोपिंग रोधी स्वतंत्र निकाय, एआईयू ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि रचना का निलंबन 24 नवंबर, 2023 से 23 नवंबर, 2035 तक कायम रहेगा. रचना का यह दूसरा डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन है. इससे पहले 10 फरवरी, 2015 को एकत्र किए गए नमूने में मेटेनोलोन मिलने पर उन्‍हें चार साल के लिए 18 मार्च, 2015 से 17 मार्च, 2019 तक अयोग्य घोषित किया गया था.

रचना ने 24 सितंबर, 2023 को पटियाला में दो गैर-प्रतिस्पर्धा परीक्षणों के दौरान दो नमूने दिए थे. उन्होंने नाडा इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षणों में 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा में एक प्रतियोगिता से पहले भी नमूना दिया था. रचना कुमारी हाल ही में एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाली 68 सदस्यी टीम का हिस्सा थी. वह इस प्रतियोगिता में 29 सितंबर को हैमर थ्रो स्पर्धा में 58.13 मीटर के प्रयास के साथ नौंवे स्थान पर रही थी. जून में उन्होंने अंतरराज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. हालांकि उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय पदक नहीं जीता है.

यह भी पढ़ें : आईएसएसएफ विश्व कप में ईशा टकसाले ने स्वर्ण और उमामहेश मादिनेनी ने रजत पदक जीता

ABOUT THE AUTHOR

...view details