दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद नबी बने नंबर 1 वनडे ऑलराउंडर - मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने वनडे में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह शाकिब उल हसन को पछाड़कर नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.....

मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी

By IANS

Published : Feb 14, 2024, 5:25 PM IST

दुबई : अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी बुधवार को आईसीसी वनडे रैंकिंग में अव्वल ऑलराउंडर बन गए. उन्होंने शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त कर लिया. शाकिब पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से इस स्थान पर काबिज थे. शाकिब ने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के बाद से ही कोई वनडे मैच नहीं खेला है. और वह आंख में समस्या के चलते श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी वनडे श्रृंखला से भी बाहर हो गए हैं. हालांकि शाकिब बीपीएल में खेलते नजर आए हैं.

नबी ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के पहले मैच में 136 रन की पारी खेलने के बाद पहला स्थान हासिल किया है. नबी ने उस मैच में विकेट भी लिया था, जिसके बाद वह वनडे में आईसीसी की गेंदबाज़ी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

वनडे में दक्षिण अफ़्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज बतौर गेंदबाज़ पहले स्थान पर हैं. बल्लेबाजी में चरिथ असलंका ने पांच स्थान की छलांग लगाई है और वह अब 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. असलंका ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी जबकि पथुम निसंका भी 10 स्थान की छलांग लगाकर अब 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. निसंका ने पहले वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ 210 रन की नाबाद पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें : शिखर धवन ने वैलेंटाइन डे पर दिया बड़ा ज्ञान, शादीशुदा लोगों के आएगा बहुत काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details