बिना गेंद फेंके ही रद्द हुआ अफगानिस्तान - न्यूजीलैंड टेस्ट मैच, जानिए दोनों देशों के बॉर्ड ने क्या कहा - AFG vs NZ Test called off - AFG VS NZ TEST CALLED OFF
Afghanistan vs New Zealand Test : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला एकमात्र टेस्ट मैच बारिश और खराब आउटफील्ड के चलते रद्द हो गया है. इस मैच में न टॉस हो पाया और न ही एक भी गेंद डाली गई. पढ़िए पूरी खबर...
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच हुआ रद्द (IANS PHOTOS)
ग्रेटर नोएडा :भारत में खेला जाने वाला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच बिना एक भी गेंद फेंके ही रद्द हो गया. इस मैच का पांचवा दिन तेज बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही ये टेस्ट मैच भी बिना टॉस और एक भी गेंद डाले बगैर रद्द हो गया. इस बात की जानकारी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दी है.
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड ने मैच रद्द होने पर क्या कहा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट कर लिखा, 'ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश के कारण बहुप्रतीक्षित अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. हालांकि पहला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ, लेकिन अफगानिस्तान की टीम भविष्य में न्यूजीलैंड के साथ और अधिक द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक है'.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट कर लिखा, 'नोएडा में फिर से बारिश होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच को आधिकारिक तौर पर पांचवें दिन ही रद्द कर दिया गया. टेस्ट टीम बुधवार18 सितंबर से गॉल में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज से पहले कल श्रीलंका के लिए रवाना होगी'.
नोएडा में भारी बारिश के चलते नहीं हुआ एक भी दिन का खेल दरअसल नोएडा शहर में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. इस मैच के पहले दो दिन मैदान पर खराब आउटफील्ड होने और पानी भरे रहने के चलते खेल नहीं हो पाया तो वहीं बाकी तीन दिन बारिश के चलते खेल को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही टेस्ट इतिहास में ये आठवां बार है जब मैच के पांचों दिन कोई गेंद नहीं डाली गई हो और खेल नहीं हो पाया हो. ऐसा 1998 के बाद पहली बार हुआ है. ये मैच मौजूदा टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं था.