नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका में सिखों को लेकर की गई टिप्पणी का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी के एक और नेता ने बयान की निंदा की है. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि राहुल गांधी विदेश में ‘संवेदनशील मुद्दों’ पर बोलकर ‘खतरनाक विमर्श’ गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. मनजिंदर सिंह ने कहा कि राहुल ने अपनी रोटियां सेकने के लिए विदेशों में रह रहे सिख समुदाय के सदस्यों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की है.
नफरत फैला रहे राहुल गांधी: मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "जिस देश के सर्वोच्च पदों पर सिख विराजमान हों और जिस देश का प्रधानमंत्री दस्तार पहनकर गुरुद्वारा जाते हों उस देश में सिखों को किसी तरह का डर नहीं. राहुल गांधी सिर्फ नफरत का बीज बोना चाहते हैं. मैं राहुल गांधी को यह बताना चाहता हूं कि अहमद शाह अब्दाली से लेकर अंग्रेजों तक ने ऐसे सपना पाले थे लेकिन हम सबने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया. उन्होंने कहा कि सिखों के दस्तार को कोई हाथ भी नहीं लग सकता."
सिरसा ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि आज आप अपने स्वार्थ में देश समाज सिखों के प्रति इस हद तक चले गए हैं कि अपने फायदे के लिए कुछ भी नहीं देख रहे. सिरसा ने कहा सिखों को किसी तरह का कोई डर नहीं. आप सिर्फ घटिया सोच और घटिया राजनीति के लिए विदेश में जाकर ऐसी ही बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के कई सर्वोच्च पदों पर सिख विराजमान है. सिखों को और पूरे देश को उनपर गर्व है.
सिखों पर क्या बोले राहुल?
बता दें कि, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी दौरे पर एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं. या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं. लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है.