हैदराबाद: साउथ मेगास्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'कुली' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है. फिल्म मेकर लोकेश कनगराज ने फैंस से अपील की है कि वे उनकी आगामी एक्शन थ्रिलर 'कुली' का कोई भी फुटेज साझा न करें, क्योंकि इससे फिल्म देखने का पूरा अनुभव और एक्साइटमेंट पर प्रभाव पड़ेगा.
डायरेक्टर की यह कमेंट हाल ही में सोशल मीडिया पर पैन-इंडिया फिल्म से तेलुगू स्टार नागार्जुन के एक वीडियो के आने के बाद आई है, जो अभी अंडर प्रोडक्शन में है. 'विक्रम' और 'लियो' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर कनगराज ने बुधवार रात एक एक्स पोस्ट में अपनी निराशा व्यक्त की.
Two months of hard work by many people have gone in vain because of one recording.
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) September 18, 2024
I humbly request everyone not to engage in such practices, as they spoil the overall experience. Thank you.
18 सितंबर को लोकेश कनगराज ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है, 'एक रिकॉर्डिंग की वजह से कई लोगों की दो महीने की मेहनत बेकार चली गई. मैं सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे ऐसी प्रथाओं में शामिल न हों, क्योंकि वे सभी अनुभव को खराब कर देते हैं. थैंक्यू.
लोकेश कनगराज की निर्देशित फिल्म 'कुली' में रजनीकांत अहम भूमिका में है. यह मेगास्टार की 171वीं फिल्म है. इसे चेन्नई स्थित प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स का साथ मिला है. अनिरुद्ध रविचंदर आगामी प्रोजेक्ट के लिए संगीत तैयार करेंगे, जिसे अगले साल रिलीज किया जाना है. एक्शन कोरियोग्राफर जोड़ी अंबुमणि और अरिवुमणि, जिन्हें अंबारीव के नाम से जाना जाता है, इसके स्टंट पर काम कर रहे हैं.