चेन्नई : भारत और बांग्लादेश के बीच आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने टॉस जीता, और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार चेपॉक की इस पिच पर पहले गेंदबाजी का फैसला करने में जरा भी देरी नहीं की.
🚨 Toss Update from Chennai
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
Bangladesh have elected to bowl against the @ImRo45-led #TeamIndia in the first #INDvBAN Test!
Follow The Match ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bbzAoNppiX
टॉस जीतने के बाद बांग्लदेश के कप्तान शांतो ने कहा, 'मैं पहले गेंदबाजी करना पसंद करूंगा. विकेट पर नमी है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं. पिच सख्त दिख रही है. पहला सेशन तेज गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. जिस तरह से हमने उस सीरीज (पाकिस्तान के खिलाफ) में खेला था, उससे हम आश्वस्त हैं. यह एक नई सीरीज है, हमें अपनी रणनीति का पालन करना होगा. हम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिन ऑलराउंडरों के साथ उतर रहे हैं.
India 🆚Bangladesh | 1st Test | Chennai
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 19, 2024
Bangladesh won the toss and opted to bowl first#BCB #Cricket #INDvBAN #WTC25 pic.twitter.com/CBRyk3W4nT
वहीं, टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, मैं भी ऐसा ही करता (पहले गेंदबाजी). पिच थोड़ी नरम है. यहां चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने वाली हैं. हमने अच्छी तैयारी की है, इसलिए हमें अपनी क्षमता पर भरोसा करना चाहिए और जिस तरह से हम जानते हैं, उसी तरह खेलना चाहिए. 10 टेस्ट मैचों को देखते हुए, हर मैच महत्वपूर्ण है. लेकिन हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं कि हमारे सामने क्या है. हम एक सप्ताह पहले यहां आए थे, हमने इस मैच से पहले अच्छी तैयारी की थी. हम आश्वस्त हैं. हम 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर - बुमराह, आकाशदीप, सिराज, अश्विन और जडेजा के साथ मैदान पर उतर रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
🚨 Here's our Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
Follow The Match ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0WoiP87k7p
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
Bangladesh Tour of India 2024
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 19, 2024
Bangladesh Playing XI | 1st Test | Chennai#BCB #Cricket #INDvBAN #WTC25 pic.twitter.com/0MWSwpRS3G