टॉयलेट के वॉश बेसिन में बर्तन धोता मिला नोएडा स्टेडियम का स्टाफ! ऐसी बदहाली कि जमकर हो रही किरकरी - AFG VS NZ TEST
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच भारत के नोएड़ा में खेले जाने वाला एकमात्र टेस्ट दो दिन बाद भी शुरू नहीं हो सका है. इस स्टेडियम की कईं वीडियो और फोटो वायरल हो गए हैं जो यहां की सुविधाओं की पोल खोल रहे है. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम एक टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आई हुई हैं. भारत ने अफगानिस्तान को कीवी टीम के खिलाफ मेजबानी के लिए नोएडा का विजय सिंह पथिक स्टेडियम आवंटित किया था. यह मुकाबला 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाना था लेकिन दो दिन बाद भी यह मुकाबला शुरू नहीं हो सका है.
इस स्टेडियम का आउटफील्ड अभी तक गीला है. कमाल की बात यह है कि पिछले दो दिन से बारिश नहीं हुई है बावजूद इसके इस स्टेडियम के आउटफील्ड को अभी तक सुखाया नहीं जा सकता है. जिसके बाद इस स्टेडियम के साथ स्टाफ की भी भरपूर बेइज्जती हो रही है.
अब ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स के स्टाफ को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट के दावे में कहा जा रहा है कि इस स्टेडियम का स्टाफ वाशरूम के वॉश बेसिन में बर्तन धोता नजर आ रहा है. इस फोटो के सामने आने के बाद देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर खूब शेयर कर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वायरल फोटो में साफ देखा जा सकता है कि यूरीन के वॉश बेसिन में बर्तन धोए जा रहे हैं. इससे पहले इस स्टेडियम में इलेक्ट्रिक फैन से मैदान को सुखाने की फोटो वायरल हुए. इतना ही नहीं मैदान को सुखाने के लिए एक अलग ही लेवल की तकनीक का इस्तेमाल किया गया जहां, प्रैक्टिस एरिया की घास को उखाड़कर मुख्य मैदान की घास से बदला जा रहा है ताकि मैदान सूख जाए.
कुछ भी हो बारिश नहीं होने पर भी दो दिन तक मैच न शुरू होना इस स्टेडियम के लिए काफी शर्म की बात है. फैंस बीसीसीआई पर सवाल उठा रहे हैं कि यह इस मैदान में सुविधाएं नहीं थी तब क्यों इस स्टेडियम को मेजबानी करने के लिए चुना गया. फिलहाल दूसरे दिन के खेल को भी स्थगित कर दिया गया है ऐसे में एकमात्र टेस्ट के लिए दोनों ही टीमों के पास मात्र 3 दिन बचे हैं.