नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के स्टाफ पर अपने साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. युवा क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट कर कहा है कि उनके साथ स्टाफ का वर्ताब खराब था और इस दौरान उनके साथ बदतमीजी भी की गई है.
अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदतमीजी
अभिषेक शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर मेरा इंडिगो के साथ अनुभव बेहद खराब रहा है. मेरे साथ उनके स्टाफ का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं था. मैं वहां फ्लाइट लेने के लिए सही समय पर सही काउंटर पर पहुंच गया था लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे बिना जरूरत के दूसरे काउंटर पर भेज दिया. जहां मुझसे कहा गया कि अब चेक-इन बंद हो गया है. इसके चलते मेरी फ्लाइट छूट गई. मेरे पास सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी. जो अब बर्बाद हो गई है.