दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अब वह टाइम जा चुका...', न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के हारने पर डिविलियर्स ने क्यो बोली ये बात ?

Ab De Villiars on indian team : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने पिचों और बल्लेबाजी पर टिप्पणी की है.

Ab devilliars
एबी डिविलयर्स (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली :भारतीय बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया सीरीज गंवा चुकी है. फिलहाल भारत सीरीज में 2-0 से पीछे है. इन हार ने टीम तो WTC फाइनल के लिए मुश्किल में भी डाल दिया है. यह 12 साल में घरेलू धरती पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज हार भी रही.

घरेलू मैदान पर भारत के दबदबे की चर्चाओं को ब्लैककैप्स ने खत्म कर दिया, जिन्होंने बेहतरीन परिस्थितियों का फायदा उठाया. मेजबान टीम की हार के बाद जहां उनकी कड़ी आलोचना हो रही है, वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी टिप्पणी की है.

अपने यूटयूब चैनल पर बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, मुझे लगता है कि बहुत सी टीमें इस धारणा को समझ चुकी हैं और जब आप भारत जाते हैं, तो आपको मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है, वह समय बीत चुका है. 90 और 2000 के दशक की शुरुआत बीत चुकी है, जब आप कुछ परिस्थितियों में सिर्फ एक वॉकिंग विकेट होते थे. विराट कोहली को देखिए, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भी शतक बनाए हैं.

डिविलियर्स ने कहा, 'जब आप भारत जाते हैं, तो भारतीय खिलाड़ी स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते हैं, ऐसा माना जाता है, इसका हमेशा यह मतलब नहीं होता कि यह सच है कि सभी बल्लेबाज दुनिया में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. जब आपको टर्निंग विकेट मिलता है और आपको एक अच्छा गेंदबाज मिलता है, तो चाहे आप कितने भी अच्छे खिलाड़ी क्यों न हों, आप दबाव में रहेंगे. अगर बल्लेबाज के पास दिमाग, कौशल और क्षमता है, तो आप दुनिया की किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते हैं.

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की जीत नई परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में दौरा करने वाली टीम की प्रतिभा का परिणाम है, भारत की हार पर उन्होंने कहा, इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

यह भी पढ़ें - न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में 8 नए खिलाड़ी लगाएंगे टीम इंडिया का बेड़ा पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details