नई दिल्ली: बीसीसीआई ने हाल ही में जारी किए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया है. इन दोनों को बाहर करने का कारण घरेलू क्रिकेट में हिस्सा न लेना और बीसीसीआई के नियमों के अनुसार न चलना था. इनके कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद से सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या पर उंगली उठाई जा रही है. हार्दिक को लेकर कहा जा रहा है कि जब ईशान और अय्यर को बाहर किया तो हार्दिक को क्यों बाहर नहीं किया. पांड्या भी तो घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.
इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर उठ रहे इस सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि ईशान और अय्यर के साथ जो हुआ उससे हार्दिक का मैटर पूरी तरह से अलग है. हार्दिक पांड्या रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कॉम्पिटिशन में भी नहीं हैं. वो रेड बॉल क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं और वो चोट के चलते टीम से बाहर थे, उन्होंने फिटनेस पाने के बाद हाल ही में मैदान पर कमबैक किया है.