बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप पटना में शुरू, दूसरे राज्यों से 700 खिलाड़ी पहुंचे, 25 को होगा फाइनल - पटना में सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप

41st Junior National Softball: बिहार की राजधानी पटना में 25 फरवरी तक 41वां जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा. जिसका शुभारंभ बुधवार को हो गया. चैंपियनशिप मोइनुल हक स्टेडियम और पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में खेला जाएगा. 25 फरवरी को फाइनल मुकाबला होगा. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप
पटना में सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 7:00 PM IST

41वां जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल

पटना:बिहार में पहली बार जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आज बुधवार से आगाज हो गया है. 41वां जूनियर नेशनल बालक बालिका चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से 700 खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. मोइनुल हक स्टेडियम और पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में आयोजन होगा.

पटना में जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप शुरू:जॉइंट सेक्रेटरी रूपक कुमार ने कहा कि सभी राज्यों से बालक और बालिका की टीम 41वां जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट के लिए पहुंच चुकी है. अभी तक 700 से अधिक खिलाड़ी आ चुके हैं और अन्य भी आ रहे हैं. भारतीय सॉफ्टबॉल फेडरेशन के मैच रेफरी और तमाम पदाधिकारी भी पहुंचे हुए हैं. इसके अलावा फेडरेशन से मान्य गेंद का ही इस्तेमाल हो रहा है. 25 फरवरी को फाइनल का मुकाबला होगा.

इसी बॉल से होता है मैच.

ओलंपिक में सॉफ्टबॉल खेल हुआ शामिल: बिहार सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की सेक्रेटरी और भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी प्राची शर्मा ने बताया कि बिहार के लिए यह खेल नया नहीं है. 90 के दशक में यह काफी प्रसिद्ध खेल हुआ करता था, लेकिन बाद में इस खेल के प्रति लोकप्रियता और जागरूकता कम हुई. ओलंपिक में भी यह खेल शामिल हो गया है.

जीत के लिए सिर्फ बेहतर खेल खेलें:उन्होंने कहा कि ओलंपिक में शामिल होने के बाद इस खेल को प्रदेश में प्रमोट करने में लगी हुई हैं. इस खेल में अपॉर्चुनिटी काफी अधिक है. खेल के क्षेत्र में जॉब की असीम संभावना और करियर को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के अवसर हैं. बिहार की टीम जीत हासिल करें लेकिन बिहार के खिलाड़ियों से वह इतना ही कहूंगी कि जीत के लिए बिना कोई अधिक प्रेशर लिए सिर्फ बेहतर खेलने के लिए खेल खेले.

बिहार की बालिका टीम

"इससे पहले पंजाब में बेसबॉल के राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल चुका हूं. दोनों खेल के नियम लगभग एक समान है, इसलिए इसको लेकर अधिक दिक्कत नहीं हुई. सॉफ्टबॉल के बारे में लोगों को जानकारी काम है और इसमें करियर ऑपच्यरुनिटी काफी अधिक है. अगले ओलंपिक में भी इसे शामिल किया जा रहा है. ऐसे में उनका लक्ष्य होगा कि भारतीय टीम में जगह बनाकर ओलंपिक में मेडल लाने का काम करें."-राहुल कुमार, कप्तान, बिहार टीम

काफी ग्रो कर रहा बिहार में सॉफ्टबॉल :नेशनल खिलाड़ी यशवर्धन ने बताया कि सॉफ्टबॉल बिहार में ग्रो कर रहा है. लगभग 1 साल से सॉफ्टबॉल खेल रहे हैं और सीनियर लोगों को खेलते हुए देखकर उन्हें भी यह खेल खेलने का मन किया था और आज इसमें अच्छा कर रहे हैं. होम ग्राउंड पर सॉफ्टबॉल का इतना बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है. विश्वास है कि इससे बिहार में सॉफ्टबॉल काफी प्रमोट होगा. उन लोगों के प्रैक्टिस सेशन में भी काफी संख्या में बच्चे पहुंच रहे हैं और इसे देखकर खेलने की इच्छा जाता रहे हैं. यह सब देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि खेल आगे बढ़ रहा है.

बिहार का बालक टीम

क्रिकेट को देगा टक्कर: बिहार बालिका टीम की खिलाड़ी श्रेया ने बताया कि सॉफ्टबॉल के बारे में पहले अधिक लोग नहीं जानते थे, लेकिन अब इसे काफी लोग जानने लगे है. "कुछ दिनों में यह खेल और आगे बढ़ेगा और क्रिकेट को भी टक्कर देने लगेगा. जिस प्रकार क्रिकेट के प्रति सभी में दिलचस्पी होती है वैसे आने वाले समय में खिलाड़ियों में सॉफ्टवेयर खेलने के प्रति अपनी दिलचस्पी जाहिर करेंगे."होम ग्राउंड पर इतना बड़ा टूर्नामेंट है. प्रयास है कि ट्रॉफी को अपने पास ही रखा जाए और टूर्नामेंट में जीत हासिल करें.

ये भी पढ़ें

13 साल बाद ओलंपिक का हिस्सा बना सॉफ्टबॉल गेम

9वीं राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आगाज, सात राज्यों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम घोषित, 12 से 14 फरवरी तक होगा खेल का आयोजन

Softball Premium League: 27 अप्रैल से सॉफ्टबॉल प्रीमियम लीग की शुरुआत, खेले जाएंगे 17 मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details