देहरादून, धीरज सजवाण:उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ी राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के पास फॉरेस्ट की लैंड पर अपने नाम का पौधा लगाएंगे. साथ ही जीओ टैगिंग के जरिए इन पौधों पर नजर भी रखी जाएगी. आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण कर इसकी शुरुआत की. बुधवार को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के नजदीक मौजूद वन विभाग की जमीन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वृक्षारोपण कर खेल वन की स्थापना की. इस मौके पर उनके साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिंह मौजूद रहे.
1600 खिलाड़ी अपने नाम का लगाएंगे पेड़: बता दें कि राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास मौजूद वन विभाग की भूमि पर खेल वन की स्थापना की जा रही है. जहां पर 38वें राष्ट्रीय खेलों में मेडल विजेता तकरीबन 1600 खिलाड़ी अपने नाम का पेड़ लगाएंगे.
निजी स्कूल को दी गई पेड़ों के रखरखाव की जिम्मेदारी:विशेष प्रमुख सचिव अमित सिंह ने बताया कि जिस तरह से 38वें राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम और सस्टेनेबल डेवलपमेंट की थीम पर आयोजित किया गया था, उसी क्रम में खेल वन की स्थापना भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन पेड़ों को मेडल विनर एथलीट की डिटेल्स के साथ जिओ टैगिंग करके वर्ल्ड ट्री ऑर्गेनाइजेशन पर रजिस्टर किया जाएगा. ताकि आजीवन इसकी डिटेल मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि जब भी कोई एथलीट यहां आएगा तो वह अपनी आने वाली पीढ़ी को इन पेड़ों के माध्यम से अपनी उपलब्धियां बता पाएगा. वहीं इन पेड़ों का रखरखाव और इनकी सिंचाई और इन्हें जिंदा रखने की जिम्मेदारी नजदीक में मौजूद द ओसिस स्कूल की होगी.