ETV Bharat / state

पीएम मोदी के स्वागत के लिए संवरने लगा मुखबा गांव, आठ गांव के ग्रामीणों को मिली ये जिम्मेदारी - PM MODI UTTARKASH TOUR

पीएम मोदी के हर्षिल मुखबा दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. साथ ही ग्रामीणों को भी प्रशासन ने जिम्मेदारी सौंपी है.

PM Narendra Modi Uttarkashi Mukhba visit
पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 11:19 AM IST

उत्तरकाशी: पीएम नरेंद्र मोदी शीतकालीन यात्रा का संदेश देने 27 फरवरी को उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल-मुखबा आएंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौर में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के निवास और भोजन की व्यवस्था हर्षिल घाटी के आठ गांव के ग्रामीणों की रहेगी. वहीं कार्यक्रम स्थल में जाने के लिए ग्रामीणों को भी सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासन की ओर से अनुमति पत्र दिए जाएंगे. पीएम के प्रस्तावित दौरे के मुखबा, हर्षिल, बगोरी गांव के ग्रामीण भी इस व्यवस्था के अंतर्गत आएंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी के गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव सहित हर्षिल और बगोरी गांव के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है. इसके लिए प्रांतीय रक्षक दल, युवा कल्याण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. इसी क्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप भंडारी सहित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, प्रवेश पैन्यूली और एडीओ पंचायत शिव प्रसाद थपलियाल ने झाला में आठ गांव के जनप्रतिनिधियों और महिला, युवक मंगल दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

इसमें ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर शासन-प्रशासन स्तर के अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के लिए पहुंचेंगे. उनके निवास और भोजन की व्यवस्था की सभी जिम्मेदारी ग्रामीणों की रहेगी. अधिकारियों ने ग्रामीणों को जागरूक किया कि इस कार्यक्रम को वह निजी कार्यक्रम समझकर इसमें अपनी भागीदारी निभाएं. वहीं ग्रामीणों को बताया कि वह कार्यक्रम स्थल में आने के लिए प्रशासन से पास बनवाएं. क्योंकि यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है.

वहीं प्रस्तावित तिथि के दिन पीएम के पहुंचने के समय से करीब दो से तीन घंटे पहले हर्षिल और मुखबा में अपने अनुमति पत्र के साथ प्रवेश करें. क्योंकि उसके बाद किसी को भी हर्षिल और मुखबा गांव में सभी एंट्रियां बंद कर दी जाएंगी.
पढ़ें-तेज हुई पीएम मोदी के शीतकालीन प्रवास की तैयारी, मुखबा में हलचल तेज, डीएम ने संभाला मोर्चा

उत्तरकाशी: पीएम नरेंद्र मोदी शीतकालीन यात्रा का संदेश देने 27 फरवरी को उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल-मुखबा आएंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौर में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के निवास और भोजन की व्यवस्था हर्षिल घाटी के आठ गांव के ग्रामीणों की रहेगी. वहीं कार्यक्रम स्थल में जाने के लिए ग्रामीणों को भी सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासन की ओर से अनुमति पत्र दिए जाएंगे. पीएम के प्रस्तावित दौरे के मुखबा, हर्षिल, बगोरी गांव के ग्रामीण भी इस व्यवस्था के अंतर्गत आएंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी के गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव सहित हर्षिल और बगोरी गांव के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है. इसके लिए प्रांतीय रक्षक दल, युवा कल्याण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. इसी क्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप भंडारी सहित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, प्रवेश पैन्यूली और एडीओ पंचायत शिव प्रसाद थपलियाल ने झाला में आठ गांव के जनप्रतिनिधियों और महिला, युवक मंगल दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

इसमें ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर शासन-प्रशासन स्तर के अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के लिए पहुंचेंगे. उनके निवास और भोजन की व्यवस्था की सभी जिम्मेदारी ग्रामीणों की रहेगी. अधिकारियों ने ग्रामीणों को जागरूक किया कि इस कार्यक्रम को वह निजी कार्यक्रम समझकर इसमें अपनी भागीदारी निभाएं. वहीं ग्रामीणों को बताया कि वह कार्यक्रम स्थल में आने के लिए प्रशासन से पास बनवाएं. क्योंकि यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है.

वहीं प्रस्तावित तिथि के दिन पीएम के पहुंचने के समय से करीब दो से तीन घंटे पहले हर्षिल और मुखबा में अपने अनुमति पत्र के साथ प्रवेश करें. क्योंकि उसके बाद किसी को भी हर्षिल और मुखबा गांव में सभी एंट्रियां बंद कर दी जाएंगी.
पढ़ें-तेज हुई पीएम मोदी के शीतकालीन प्रवास की तैयारी, मुखबा में हलचल तेज, डीएम ने संभाला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.