उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन, उत्तराखंड की झोली में आए 3 गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियन लवलीना का भी गोल्डन पंच - 38TH NATIONAL GAMES

पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने तीन गोल्ड जीते हैं, इसके साथ ही इस प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया.

38TH NATIONAL GAMES
बॉक्सिंग में उत्तराखंड की झोली में आए 3 गोल्ड (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 8, 2025, 10:30 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 10:37 AM IST

पिथौरागढ़: 38 वें राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, अजय टम्टा ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ जनपद में आठ दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में पदक विजेताओं को मेडल प्रदान कर शुभकामनाएं दी.

38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज में बॉक्सिंग प्रतियोगिता चल रही थी. केंद्रीय राज्यमंत्री ने शुक्रवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता का मैच दर्शक दीर्घा से देखा एवं खिलाड़ियों से परिचय लिया.

  • महिला वर्ग में 50 किलो भार वर्ग में निवेदिता कार्की उत्तराखंड, ने स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं हरियाणा की कल्पना ने रजत पदक और मध्य प्रदेश की मलिका मोर, जबकि चंडीगढ़ की रितिका ने कांस्य पदक हासिल किया.

इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री एवं जिलाधिकारी ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक, कांस्य पदक और रजत पदक वितरित किए. इसके अलावा पहाड़ी टोपी, मौली प्रतीक चिन्ह एवं स्पेशल प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. इसके अलावा सभी पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ी को सम्मानित किया गया एवं सभी को जीत पर बधाई दी.

बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी

  • 57 किलो भार वर्ग के महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की दिव्या पवार ने स्वर्ण पदक, उत्तर प्रदेश की सोनिया ने रजत पदक, गुजरात की हेतल और एकॉन को कांस्य पदक मिला.
  • 57 किलो भार वर्ग में सर्विसेज की साक्षी को स्वर्ण पदक, हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी धोता को रजत पदक, माही लांबा मध्य प्रदेश को कांस्य पदक जबकि शाबी जाजो मणिपुर को भी कांस्य पदक मिला है.
  • 75 भार वर्ग में असम की लवलीना बोरगोहेन ने स्वर्ण पदक, चंडीगढ़ की प्रांशु राठौर ने रजत पदक, नागालैंड की रेनु और हिमाचल प्रदेश की एकता को कांस्य पदक मिला है.
  • 60 किलो भार वर्ग में जैस्मिन सर्विसेज ने स्वर्ण पदक हासिल किया, हरियाणा की मनीषा ने रजत पदक, हिमाचल प्रदेश की मेनका देवी और सिमरनजीत कौर ने कांस्य पदक हासिल किया है.
  • 66 किलो भार वर्ग में अकुंशिता बोरो असम स्वर्ण पदक, काजल, उत्तराखंड, रजत पदक, मन्नू निमावत, चंडीगढ़ और संजू नागालैंड ने कांस्य पदक हासिल किया.
  • पुरुष वर्ग में 51 किलो भार वर्ग में मंडेगाबम जादूमनी सर्विसेज स्वर्ण पदक, अंशुल पूनिया चंडीगढ़ रजत पदक तथा चंगलेंबा सिंह, मणिपुर और हरियाणा के विकास ने कांस्य पदक जीता है.
  • 57 किलो भार वर्ग पुरुष वर्ग में सचिन सर्विसेज स्वर्ण पदक, आशीष कुमार हिमाचल प्रदेश रजत पदक, लखबीर लांबा हरियाणा तथा हिमांशु श्रीवास मध्य प्रदेश को कांस्य पदक मिला है.
  • 63.5 किलो भार वर्ग में वंशराज सर्विसेज स्वर्ण पदक, शिवा थापा असम रजत पदक, शशांक प्रधान दिल्ली और हरिवंश महाराष्ट्र कांस्य पदक जीता है
  • 71 किलो भार वर्ग में हितेश गुलिया सर्विसेज स्वर्ण पदक, अभिनव सैकिया असम रजत पदक, गगन दिल्ली, साहिल चौहान हरियाणा कांस्य पदक
  • 80 किलो भार वर्ग में लक्ष्य चहर सर्विसेज स्वर्ण पदक, हिमांशु सोलंकी उत्तराखंड रजत पदक, नीतीश कुमार चंडीगढ़, पुष्पेंद्र सिंह राजस्थान कांस्य पदक
  • 92 किलो भार वर्ग में कपिल पोखरिया उत्तराखंड स्वर्ण पदक, पारस मध्य प्रदेश रजत पदक, सोहित ड्राल दिल्ली, चेतन चौधरी हिमाचल प्रदेश कांस्य पदक
  • 92 किलो भार वर्ग में नरेंद्र उत्तराखंड स्वर्ण पदक, तरुण शर्मा राजस्थान रजत पदक, अब्दुल्ला जावेद जाबरी तेलंगाना, विशाल कुमार दिल्ली कांस्य पदक

इस दौरान नेपाल दार्चुला के जिलाधिकारी यज्ञ राज जोशी, भारतीय बॉक्सिंग महासंघ बीएफआई के महासचिव हेमंत कुमार, नव निर्वाचित मेयर कल्पना देवलाल, गिरीश जोशी जिला अध्यक्ष भाजपा, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह लुंटी अन्य पदाधिकारी, जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, थॉमस ग्रुप के पदाधिकारी, कोच, बॉक्सिंग एसोसिएशन सदस्य मौजूद थे. इसके अलावा एसपी रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, बॉक्सिंग एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी एवं कोच, इवेंट मैनेजमेंट के सदस्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-38वें राष्ट्रीय खेलों का 12वां दिन, एक क्लिक में पढ़िए, गोल्ड के लिए आज किन टीमों में होगी भिड़ंत, किन खेलों में है कड़ा मुकाबला?

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स मेडल टैली में सर्विसेज बना 'सिरमौर', कर्नाटक को नीचे धकेला, उत्तराखंड के खाते में आए 8 गोल्ड

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स पुरुष फुटबॉल में गोल्ड से चूका उत्तराखंड, केरल ने छिना 'सोना', सिल्वर से संतोष

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स में खत्म हुआ आर्चरी इवेंट, यूपी, हरियाणा का रहा दबदबा, पढ़ें डिटेल खबर

Last Updated : Feb 8, 2025, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details