ETV Bharat / state

होटल में युवती से गैंगरेप और हत्या की खबर वायरल, पुलिस ने बताया कमरे के अंदर का सच, इन लोगों पर होगा एक्शन - FAKE GANG RAPE MURDER DEHRADUN

देहरादून जिले में युवती के गैंगरेप और हत्या की खबर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, जिसका सच पुलिस ने बताया.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2025, 4:12 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 4:50 PM IST

देहरादून: सोशल मीडिया पर देहरादून जिले के जौलीग्रांट इलाके में स्थित होटल में युवती के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले की खबर वायरल हुई. जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया और बताया कि युवकी के साथ न तो कोई गैंगरेप हुआ और न ही उसकी हत्या की गई है. हालांकि युवती ने होटल के कमरे में आत्महत्या जरूर की है. सोशल मीडिया पर इस घटना को गैंगरेप और हत्या का मामले बताने वाले असामाजिक तत्वों पर अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है.

पुलिस ने बताया कि जौलीग्रांट इलाके के एक होटल में सात फरवरी को युवती ने आत्महत्या की थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी थी, जहां उन्हें युवती की लाश मिली थी. पुलिस के मुताबिक होटल के मैनेजर ने बताया कि 6 फरवरी रात को उनके होटल में एक युवक और युवती रुके थे. दोनों ने अपनी आईडी भी दी थी. बाद में दोनों ने चेक आउट कर दिया था.

होटल में रूम में युवती ने की आत्महत्या: होटल के मैनेजर ने पुलिस को जो बताया, उसके मुताबिक चेक आउट करने के कुछ समय बाद युवती अकेले वापस आई और कहा था कि कमरे में उसका कुछ सामान छूट गया है. सामान को लेने युवती वापस कमरे में चले गयी और रूम को अंदर से बंद कर लिया. काफी देर बाद भी जब रूम नहीं खुला तो होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने की मामले की जांच: होटल मैनेजर के फोन पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो देखा कि युवती मरी हुई पड़ी हुई थी. उसने आत्महत्या की थी. पुलिस ने युवती के परिजनों को मामले की सूचना दी. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने होटल में लगी डीवीआर को कब्जे में लेते हुए सीसीटीवी फुटेजों की जांच की.

रात को दोस्त के साथ होटल आई थी युवती: एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक,

सीसीटीवी फुटेज में युवती अपने दोस्त के साथ 6 फरवरी रात को होटल में आते हुए और सात फरवरी को उसी दोस्त के साथ वापस जाते हुए दिखाई दी. आत्महत्या करने से थोड़ी देर पहले युवती के होटल में अकेले आने की फुटेज भी पुलिस को प्राप्त हुई है. सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर दोनों के अलावा किसी अन्य का उनके साथ होटल में आना नहीं पाया गया. अब तक की जांच में युवती के आत्महत्या करने की बात ही सामने आई है, क्योंकि होटल का कमरा भी अंदर से बंद था.

युवती जिस दोस्त के साथ होटल में गई थी, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है. युवती के परिजनों की तरफ से अभीतक पुलिस कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना को कुछ लोग गैंगरेप और हत्या का मामला बता रहे हैं, जो सरासर गलत है.

- अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून -

पुलिस की ओर से कहा गया कि इस तरह की अफवाहें फैला कर कुछ लोग इलाके का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है. ऐसे लोगों पर पुलिस नजर रख रही है. साथ ही उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

देहरादून: सोशल मीडिया पर देहरादून जिले के जौलीग्रांट इलाके में स्थित होटल में युवती के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले की खबर वायरल हुई. जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया और बताया कि युवकी के साथ न तो कोई गैंगरेप हुआ और न ही उसकी हत्या की गई है. हालांकि युवती ने होटल के कमरे में आत्महत्या जरूर की है. सोशल मीडिया पर इस घटना को गैंगरेप और हत्या का मामले बताने वाले असामाजिक तत्वों पर अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है.

पुलिस ने बताया कि जौलीग्रांट इलाके के एक होटल में सात फरवरी को युवती ने आत्महत्या की थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी थी, जहां उन्हें युवती की लाश मिली थी. पुलिस के मुताबिक होटल के मैनेजर ने बताया कि 6 फरवरी रात को उनके होटल में एक युवक और युवती रुके थे. दोनों ने अपनी आईडी भी दी थी. बाद में दोनों ने चेक आउट कर दिया था.

होटल में रूम में युवती ने की आत्महत्या: होटल के मैनेजर ने पुलिस को जो बताया, उसके मुताबिक चेक आउट करने के कुछ समय बाद युवती अकेले वापस आई और कहा था कि कमरे में उसका कुछ सामान छूट गया है. सामान को लेने युवती वापस कमरे में चले गयी और रूम को अंदर से बंद कर लिया. काफी देर बाद भी जब रूम नहीं खुला तो होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने की मामले की जांच: होटल मैनेजर के फोन पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो देखा कि युवती मरी हुई पड़ी हुई थी. उसने आत्महत्या की थी. पुलिस ने युवती के परिजनों को मामले की सूचना दी. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने होटल में लगी डीवीआर को कब्जे में लेते हुए सीसीटीवी फुटेजों की जांच की.

रात को दोस्त के साथ होटल आई थी युवती: एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक,

सीसीटीवी फुटेज में युवती अपने दोस्त के साथ 6 फरवरी रात को होटल में आते हुए और सात फरवरी को उसी दोस्त के साथ वापस जाते हुए दिखाई दी. आत्महत्या करने से थोड़ी देर पहले युवती के होटल में अकेले आने की फुटेज भी पुलिस को प्राप्त हुई है. सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर दोनों के अलावा किसी अन्य का उनके साथ होटल में आना नहीं पाया गया. अब तक की जांच में युवती के आत्महत्या करने की बात ही सामने आई है, क्योंकि होटल का कमरा भी अंदर से बंद था.

युवती जिस दोस्त के साथ होटल में गई थी, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है. युवती के परिजनों की तरफ से अभीतक पुलिस कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना को कुछ लोग गैंगरेप और हत्या का मामला बता रहे हैं, जो सरासर गलत है.

- अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून -

पुलिस की ओर से कहा गया कि इस तरह की अफवाहें फैला कर कुछ लोग इलाके का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है. ऐसे लोगों पर पुलिस नजर रख रही है. साथ ही उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 8, 2025, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.