नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को होने वाली है. इस नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ियों होंगे, जिन पर काफी बड़ी बोली लग सकते है तो वहीं, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होंगे, जिन पर कोई भी फ्रेंचाइजी बोली नहीं लगाएगी. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही पूर्व कप्तानों के बारे में बताने वाले हैं, जो इस नीलामी में बिना बिके भी रहे सकते हैं. जिन्हें कोई भी खरीददार शायद ही मिल सके.
क्या 3 कप्तानों को मिलेगा कोई खरीदार स्टीव स्मिथ :ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक ऐसा नाम साबित हो सकते हैं, जिन्हें शायद कोई खरीदार न मिले. स्मिथ ने अपना अंतिम आईपीएल 2021 में खेला, तब से अब तक लगातार 3 आईपीएल में वो खेलते हुए नजर नहीं आए हैं. इस बार हो सकते है कि कई बड़ी फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ नहीं छोड़ना चाहेंगी. आपको बता दें कि स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान भी रह चुके हैं.
स्टीव स्मिथ (IANS Photo)
अजिंक्य रहाणे : भारतीय के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में शायद खरीदा न जाए. रहाणे की बढ़ती उम्र उन्हें टी20 प्रारुप में फिट साबित नहीं करती है. इसके साथ ही उनका धीमा खेल और पिछला प्रदर्शन भी फ्रेंचाइजियों को उन पर पैसा लगाने से रोक सकता है. उन्होंने 2023 में सीएसके के लिए प्रदर्शन किया लेकिन 2024 में उनका बल्ला खामोश रहा और उन्हें चेन्नई ने रिलीज कर दिया. रहाणे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं.
अजिंक्य रहाणे (IANS Photo)
फाफ डु प्लेसिस : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस भी उन कप्तानों में की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं, जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बिना बिके ही रह जाए. क्योंकि वो आरसीबी के लिए लगातार तीन सीजन में कप्तानी कर चुके हैं लेकिन टीम को खिताब नहीं दिला पाए. ऐसे में अब उन्हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया.
फाफ डु प्लेसिस (IANS Photo)
डु प्लेसिस के खिलाफ उनकी बढ़ती उम्र जा सकती है. फाफ 40 साल के हो चुके हैं, वो साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना पहले ही छोड़ चुके हैं. वो आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 में 15 मैच में 29.20 की औसत के साथ 438 रन बना पाए थे. अब वो इस नीलामी में अनसोल्ड भी रह सकते हैं.