हैदराबाद: आज 1 जनवरी से नया साल (2025) शुरू हो गया है. सभी लोगों ने खुशी से झूमा और नए साल का स्वागत किया. वहीं, लोग चाहते हैं कि आने वाला नया साल उनके लिए भाग्यशाली साबित हो. इसके लिए वे सुबह-सुबह मंदिर जाते हैं, तो कोई लोग घर में पूजा-अर्चना करते हैं. इससे इतर कुछ लोग साल के पहले दिन नए कपड़े पहनते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से उनका पूरा साल अच्छे से बीतेगा.
ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र का कहना है कि कई लोग 1 जनवरी को अपने पसंदीदा रंगों के नए कपड़े पहनते हैं. वे पूरे साल मंदिरों में जाकर दर्शन करते हैं. हालांकि, यदि आप नए साल के दिन अपना फेवरेट कलर पहनते हैं, तो आपको पूरे वर्ष सौभाग्य और धन मिलेगा. आइए जानते हैं विस्तार से..
ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी 2025 बुधवार को पड़ रहा है. इस दिन का स्वामी बुध है. नवग्रहों में बुध को हरा रंग सबसे ज्यादा पसंद हैं. इसलिए कहा जाता है कि नए साल के पहले दिन अपना पसंदीदा हरा रंग पहनें. जो लोग उस रंग के कपड़े नहीं पहन सकते वे कम से कम हरे रंग का रूमाल ही अपने पास रखें. कहा जाता है कि इससे बुध मजबूत होगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को आप हरे रंग के कपड़ों के अलावा अन्य रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं. अगर आप ज्योतिष के अनुसार हरा रंग पहनते हैं तो अंक ज्योतिष के अनुसार दूसरा रंग भी पहन सकते हैं. 1 जनवरी 2025 यानी 0+1+0+1+2+0+2+5=11, 1+1=2. इसे भाग्यांक कहा जाता है. यानि ज्योतिष शास्त्र में जितना महत्व लग्न का है, उतना ही महत्व आत्मा अंक (भाग्य अंक) का भी होता है.