मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

सूर्य राशि परिवर्तन: 15 से 21 जुलाई के बीच मिथुन,कन्या,तुला राशि वालों का चमकेगा भाग्य, इन राशियों का विशेष योग - Weekly Rashifal 15 to 21July 2024 - WEEKLY RASHIFAL 15 TO 21JULY 2024

जुलाई के दूसरे सप्ताह ग्रहों की चाल कैसी है, आपके लिए क्या करना फायदेमंद रहेगा. परेशानियों से बचने के लिए कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी? इसके अलावा किन राशियों की चमकेगी किस्मत? क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे. 15 से 21 जुलाई तक की साप्ताहिक राशिफल की जानकारी पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय से जानते हैं.

ASTROLOGY HOROSCOPE JULY 3RD WEEK
साप्ताहिक राशिफल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 9:04 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 10:45 PM IST

Weekly Horoscope 15 to 21 July:15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक के सप्ताहिक राशिफल के बारे में जानते हैं ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय से.

15 से 21 जुलाई 2024 का साप्ताहिक राशिफल (ETV Bharat)

गृह गोचर

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा. 16 जुलाई को 5:33 शाम से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. 18 जुलाई को चंद्रमा 2:06 रात से धनु राशि में तथा 21 जुलाई को 8:07 दिन से मकर राशि में गोचर करने लगेगा. इस पूरे सप्ताह मंगल और गुरु वृष राशि में, वक्री शनि कुंभ राशि में, शुक्र कर्क राशि तथा वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे. सूर्य प्रारंभ में मिथुन राशि में तथा 16 जुलाई के 10:35 रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा. बुध प्रारंभ में कर्क राशि में तथा 19 जुलाई 8:20 रात से सिंह राशि में गोचर करेगा.

शुभ मुहूर्त

इस सप्ताह मुंडन,उपनयन,अन्नप्राशन तथा गृह प्रवेश के कोई भी मुहूर्त नहीं है. 15 जुलाई को विवाह का मुहूर्त है. 15 और 17 जुलाई को नामकरण का मुहूर्त है. व्यापार का मुहूर्त 17 और 21 जुलाई को है.

शुभ योग

17 जुलाई को सूर्योदय से 1:17 रात तक तथा 21 जुलाई को सूर्योदय से 1:21 रात तक सर्वार्थ सिद्ध योग है. अमृत सिद्धि योग 17 जुलाई को सूर्योदय से 1:17 रात तक है.

साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि

इस सप्ताह आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. आपके सुख में कमी होगी. धन के आने की मात्रा में कमी होगी. धन लाभ में कमी होगी. व्यापारिक कार्य में सावधान रहें. कचहरी में सावधानी पूर्वक कार्य करें. माता-पिता के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है. इस सप्ताह आपके लिए 15, 16 और 21 जुलाई अनुकूल है. इन तीन दिनों में अधिकांश कार्य सफल होंगे. इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.

वृष राशि

इस सप्ताह जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. धन सामान्य रूप से आएगा. भाई बहनों के साथ तकरार हो सकती है. कार्यालय में प्रतिष्ठा में कमी होगी. पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इस सप्ताह 17-18 जुलाई ठीक-ठाक है. दोनों दिनोंं में जीवनसाथी से शुभ समाचार मिलेंगे. प्रेम संबंधों में 17-18 जुलाई से सुदृढ़ता आएगी. सप्ताह के बाकी दिन सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

मिथुन राशि

आपका और जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. इस सप्ताह धन आने का योग है. कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें. भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी. कार्यालय में व्यर्थ वार्तालाप न करें. माता का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है. इस हफ्ते 19-20 जुलाई कार्य के लिए अनुकूल है. 21 जुलाई को सावधान रहकर कोई भी कार्य करें. 17-18 जुलाई को शत्रुओं पर विजय मिल सकती है. इस हफ्ते रामरक्षा स्त्रोत का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.

कर्क राशि

कर्क राशि के अविवाहित जातकों के विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. नए प्रेम संबंध बन सकते हैं. आपकी जिद बढ़ सकती है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. माता-पिता का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. इस सप्ताह 15,16 और 21 जुलाई कार्य के लिए अनुकूल है. 17-18 जुलाई को आपकी संतान के लिए कुछ अच्छा हो सकता है. 19-20 जुलाई को आपको सावधान रहना चाहिए. इस हफ्ते विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है.

सिंह राशि

इस सप्ताह स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है. कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर होगी. कचहरी के कार्यों में रिस्क ज्यादा रहेगा. 17-18 जुलाई को सुख में वृद्धि होगी. जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इस दिन कई कार्य हो सकते हैं. 21 जुलाई को सावधान रहकर कोई कार्य करें. इस सप्ताह रोजाना गरीबों के लिए गेहूं का दान करें. सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है.

कन्या राशि

इस सप्ताह धन आने की उम्मीद है. सफलताओं के लिए आपको परिश्रम करना पड़ेगा. भाग्य आपकी खास मदद नहीं करेगा. शत्रुओं से सावधान रहें. आपके सुख में वृद्धि होगी. भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे. इस सप्ताह 19-20 जुलाई कार्य करने के लिए शुभ है. 17-18 जुलाई को अपने भाई बहनों से अच्छे संबंध हो सकते हैं. इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.

तुला राशि

इस सप्ताह धन लाभ हो सकता है. कार्यालय में आपकी स्थिति में बार-बार परिवर्तन होगा. कभी अच्छे कभी बुरे कर्मचारी कहलाएंगे. दुर्घटना से बचने का प्रयास लगातार करना चाहिए. इस सप्ताह संतान को परेशानी हो सकती है. 15,16 और 21 जुलाई किसी भी कार्य करने के लिए ठीक है. 17-18 जुलाई को धन प्राप्ति हो सकती है. सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं. इस सप्ताह शनिवार को शनि मंदिर जाकर दर्शन करें,पूजा पाठ करें और गरीबों को काले तिल का दान दें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिलेगी. भाग्य से बहुत ज्यादा मदद की उम्मीद ना करें. धन आने की उम्मीद की जा सकती है. इस सप्ताह जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है. पेट में या खून संबंधी तकलीफ हो सकती है. आपके सुख में कमी आएगी. इस सप्ताह 17-18 जुलाई कोई कार्य को करने के लिए सामान्य है. 15 -16 जुलाई को कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें. इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.

धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा. भाइयों और बहनों के साथ संबंध तनाव पूर्ण हो सकते हैं. माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. कार्यालय में स्थिति सामान्य रहेगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. इस हफ्ते 19-20 जुलाई किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 17-18 जुलाई को कचहरी के कार्यो में सफलता मिल सकती है. इस सप्ताह गायत्री मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.

मकर राशि

इस सप्ताह लंबी दूरी की यात्रा करने पड़ सकती है. भाग्य आपका साथ देगा. धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं हैं. अगर उन बाधाओं को दूर कर लेंगे,तो धन निश्चित रूप से प्राप्त होगा. संतान को कष्ट हो सकता है. इस सप्ताह 15,16 और 21 जुलाई अनुकूल है. 17-18 जुलाई को धन प्राप्ति हो सकती है. 19-20 जुलाई को कोई भी कार्य सावधान रहकर करें. इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में बैठकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.

कुंभ राशि

इस सप्ताह कार्यालय में अच्छी पकड़ रहेगी. आपके स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए. इस सप्ताह आपको संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा. आपके सुख में कमी आएगी. 17-18 जुलाई को कई कार्य संपन्न हो सकते हैं. 21 जुलाई को सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है. इस सप्ताह प्रतिदिन चिड़ियों को दाना दें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

ये भी पढ़ें:

मंगल करेगा अमंगल या गुरू का मिलेगा आशीर्वाद, मिथुन,कर्क और सिंह की चमकेगी किस्मत, कुंभ,मीन होंगे मालामाल

नीम का पौधा राहु, केतु, और शनि ग्रहों को करता है शांत, जानिये कैसे होगा लाभ

मीन राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है. कचहरी के कार्यों में सतर्क रहना चाहिए. भाई-बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रह पाएंगे. संतान से विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा. इस सप्ताह 19-20 जुलाई फलदायक है. 15-16 जुलाई को सचेत रहकर कोई कार्य करें. 17-18 जुलाई को भाग्य आपका साथ देगा. भाग्य के कारण लंबित कार्य 17-18 जुलाई को कर सकते हैं. इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें. सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है.

(यहां की गई भविष्यवाणी ज्योतिषाचार्य की निजी गणना है। ETV भारत इसके शत प्रतिशत सच होने का दावा नहीं करता. किसी भी तरह के दावे के लिए संपर्क कर सकते हैं, पं. अनिल कुमार पाण्डेय, ज्योतिषाचार्य मो. नंबर - 8959594400)

Last Updated : Jul 10, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details