मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

जुलाई माह में गुरु पूर्णिमा, गुप्त नवरात्रि से लेकर सावन तक, नोट कर लें इस महीने के तिथि त्योहार - Vrat Tyohar List July 2024 - VRAT TYOHAR LIST JULY 2024

जुलाई साल का सबसे खास महीना है. यह महीना भगवान भोले के भक्तों के लिए खास है, क्योंकि इसमें सावन की शुरुआत हो रही है. भक्तगण पूरे माह भोले बाबा की भक्ति करते हैं. जुलाई महीने में इस बार गुप्त नवरात्रि और गुरु पूर्णिमा का त्यौहार भी है.

VRAT TYOHAR LIST JULY 2024
जुलाई माह में मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 8:38 PM IST

Vrat Tyohar List July 2024: जून का महीना चल रहा है और अब जुलाई महीने की शुरुआत में बस कुछ ही दिन बचे हैं. जुलाई महीने में कई ऐसे तिथि त्यौहार पड़ रहे हैं, जो बहुत ही विशेष हैं. जिस दिन व्रत करना काफी फलदाई होता है. सावन के सोमवार की भी शुरुआत जुलाई महीने में हो रही है. रथ यात्रा भी जुलाई महीने में है, ऐसे में जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से कि जुलाई महीने में कब कौन सी तिथि त्योहार और महत्वपूर्ण व्रत पड़ रहे हैं.

जुलाई महीने के तिथि त्योहार और व्रत

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 2 जुलाई को योगिनी एकादशी का व्रत है, ये दिन विशेष होता है.

  • 3 जुलाई को प्रदोष व्रत है, जिसमें शिवजी का व्रत करें. शिवजी को जल दूध दही और गंगाजल से स्नान कराकर फूल बेलपत्र चढ़ाएं तो घर में यश प्रतिष्ठा मान सम्मान तरक्की और शांति मिलती है.
  • 4 जुलाई को शिव चतुर्दशी का व्रत है.
  • 5 जुलाई को हल हरिणी अमावस्या स्नान दान श्राद्ध अमावस्या है.
  • 7 जुलाई से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होगी और 7 जुलाई को ही रथ यात्रा का भी शुभ दिन है. उस दिन भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली जाएगी. उस दिन मीठा चावल बनवा करके लोगों के बीच में बांटें तो विशेष फल और लाभ मिलता है.
  • 17 जुलाई को एकादशी है, ये देवशयनी हरिशयनी ग्यारस व्रत रहेगा.
  • 18 जुलाई को वासुदेव द्वादशी है व प्रदोष व्रत है.
  • 19 जुलाई 2024 को विजया पार्वती मंगला तेरस है.
  • 21 जुलाई को स्नान दान व्रत और गुरु पूर्णिमा का विशेष दिन है. इस दिन भगवान व्यास की पूजा होती है.
  • 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो जाएगी. सावन का पहला सोमवार का व्रत प्रारंभ हो जाएगा जो की 22 जुलाई को है.
  • 24 जुलाई को गणेश चतुर्थी व्रत है.
  • 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है. इस दिन सावन सोमवार का व्रत किया जाएगा.
  • 31 जुलाई को कामिका एकादशी व्रत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details